जिला पंचायत सीईओ पी सी शर्मा ने पंचायतों में बनाए गए कोरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
रायसेन/ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु दी समझाइश कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु गांवों में बाहर से आने वाले लोगों को कोरेन्टाइन करने के लिए जिले की लिए सभी 494 ग्राम पंचायतों में कोरेन्टाइन सेंटर बनाए गए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा ने सॉची जनपद की ग्राम पंचायत पग्नेश्वर, ढकना-चपना में बनाए गए कोरेन्टाइन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों की जॉच एवं सैंपलिंग कराने के निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी जानकारी जिला प्रशासन को अवश्य दी जाए।
जिला पंचायत सीईओ शर्मा ने निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों को सावधानी बरतने की समझाइश दी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आपकी सुरक्षा आपके हाथ है, बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले। अगर बाहर निकलना जरूरी है तो मास्क जरूर लगाएं और घर आने पर साबुन या सैनिटाइजर से अपने हाथ जरूर धोएं। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार रोका जा सके। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक को शासन के दिशा-निर्देश एवं कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।
Please do not enter any spam link in the comment box.