अभिषेक मालवीय Editor in Chief
गैरतगंज/तहसील मुख्यालय गैरतगंज के अंतर्गत आने वाले हिनोतिया महलपुर केंद्र पर गरीब किसानों के साथ हो रही लूटा मारी 24 अप्रैल 2021 को एस.डी.एम एवं तहसीलदार के भ्रमण के दौरान भी नहीं रुक रही रिश्वतखोरी बता दें कि संस्था प्रबंधक की सांठगांठ से दलालों द्वारा गरीब किसानों से लिए जा रहे पैसे किसानों द्वारा बताया जा रहा है कि दो दलालों द्वारा लिए जा रहे बड़े पैमाने पर पैसे दलाल नंबर एक प्रीतम दलाल ग्राम हिनोतिया, दलाल नंबर दो मुकंदी लाल दलाल ग्राम आमखेड़ा द्वारा पूर्व प्रबंधक मनोज महाराज की सांठगांठ से बा बहुत सताया गया लोगों को परेशान किया जा रहा रात्रि भर तुलाई की जा रही जबकि एसडीएम महोदय द्वारा इसकी समय सीमा 8:00 बजे तक की रखी गई थी परंतु यहां कालाबाजारी कर रात्रि भर काम चलता है अब इन्होंने नया तरीका आजमाया है किसानों को परेशान करने का प्रबंधक द्वारा कहा जाता है कि बारदाना खत्म हो गया है और फिर भी तुलाई की जाती है ऐसा क्यों किसानों से कहा जाता है कि वह खुद अपने साधन पर बारदाना हमारे बताएं पते से लेकर आ जाएं व किसानों को कहां जाता है कि वह खुद अपनी बोरियां भर ले अगर किसान ही बोरियों को भरेगा तो हममाल क्या करेगा ऐसे रिश्वतखोरो भ्रष्ट कर्मचारियों को किसी का डर नहीं किसानों द्वारा बताया गया कि छोटे किसानों से सीधे मुंह बात नहीं करते यह कर्मचारी सौदेबाजी होने पर डायरेक्ट तुलाई की जाती है और उन किसानों का क्या जो दस-दस दिनों से वहां पर यह आस लगाए बैठे हैं कि हमारा भी नंबर आएगा बा इन कर्मचारियों वा हममालो का समय फिक्स था की दोपहर 2:00 बजे से रात्रि भर प्राइवेट तुलाई करेंगे बा किसानों को दिनदहाड़े लूटेंगे इस समय सीमा को एस.डी.एम महोदय एवं तहसीलदार के डर से छुपा लिया गया है अब जैसा किसान मिलता है वैसी सौदेबाजी होती है, जानकारी मिलने पर न्युज टीम द्वारा किसानों की समस्याएं जानी व वर्तमान प्रबंधक भैरव सिंह यादव से बात की तो प्रबंधक महोदय एवं उनके सहायक ने बताया कि हम आज से ही ऐसा करना बंद करेंगे और किसी भी किसान का एक भी रुपया नहीं लगने देंगे, हम आशा करते हैं कि वर्तमान प्रबंधक भैरव सिंह यादव अपने कार्य को निष्पक्ष भाव से करेंगे ब लोगों तक सेवाएं पहुंचाएंगे
Please do not enter any spam link in the comment box.