वेयरहाउसो पर संस्था प्रबंधको द्वारा किसानों के साथ हो रही बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी बा चाल साजी
Type Here to Get Search Results !

वेयरहाउसो पर संस्था प्रबंधको द्वारा किसानों के साथ हो रही बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी बा चाल साजी

वेयरहाउसो पर संस्था प्रबंधको द्वारा किसानों के साथ हो रही बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी बा चाल साजी 
राजेश साहू
जिला रायसेन मध्य प्रदेश 
नरवर/मुरैल कला/जिला रायसेन- जिला सहकारिता से जुड़े हुए  नरवर संस्था के प्रबंधक संतोष साहू प्रभारी द्वारा टिकोटा के वेयरहाउस एवं मुरैल  कला के दीपांशु बेयर हाउस पर किसानों के साथ अभद्रता की बोलचाल एवं लूटपाट किसानों के साथ की जा रही बता दें कि संस्था प्रबंधक संतोष साहू के इशारे पर चल रही हम मार्लों द्वारा गुंडागर्दी का माहौल दिन दहाड़े लूट जा रहा किसानों को बता दें कि मामले की जांच  प्रशासन ने साधी चुप्पी अब देख रेख करेगा कौन बताया जाता है कि किसानों के साथ अभद्रता करते हुए की जा रही मारपीट एवं किसानों की जबरजस्ती संस्था प्रबंधक प्रभारी के इशारे एवं सांठगांठ के चलते पर हम मार्लों द्वारा किसानों से प्रत्येक किसान के साथ तुलाई के नाम पर 50 किलो से लेकर 2 कुंटल तक अनाज को लिया जा रहा है जो अवैध है जन चर्चाओं में किसानों द्वारा बताया गया कि यहां के केंद्र पर ना तो किसानों के लिए बैठने की व्यवस्था है और ना ही छाया की व्यवस्था बात करते हैं गर्मी के मौसम की तो पीने के लिए पानी की तक व्यवस्था नहीं देखी जा रही है बता दें मुरैल कला के किसान लखपत सिंह गौर की 299 कट्टी को छल्ली में 292 बताई गई 7 कट्टी गोल, गिनती करने के बाद गेहूं की कट्टी हुई 299 पूरी इस विषय को लेकर किसान ने फूड इंस्पेक्टर श्री भार्गव से की गई शिकायत किसानों के क्या हाल हो रहे हैं विषय जांच का है बता दें कि जिला सहकारिता बैंक सोसाइटी से जुड़े हुए नरवर के संस्था प्रबंधक संतोष साहू के द्वारा आए दिन किसानों के साथ झगड़ा करना अभद्रता से बोलचाल करना किसानों के साथ लूटपाट करना इनका आलम बन चुका है परंतु जिले में बैठे  सहकारिता के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा इस गंभीर मामले को लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं ध्यान देने की बात है बता दें कि जिला सहकारिता सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले केंद्र नरवर संस्था के वेयरहाउस टिकोदा पर एवं मुरैल कला के दीपांशु वेयरहाउस पर प्रबंधक संतोष साहू के द्वारा गुंडागर्दी का माहौल भ्रष्टाचार की डोर बेलगाम भ्रष्ट रवैया किसानों के साथ अभद्रता करते हुए हममालों के द्वारा किसानों के साथ मारपीट करवाई जा रही है बता दें कि वही किसानों की मेहनत पसीना की कमाई खेत से किस तरीके से किसान मेहनत करता है देखिए किसान की अनाज की फसल को संस्था के प्रबंधक प्रभारी भ्रष्टाचारी संतोष साहू के द्वारा के इशारे पर किसानों की गेहूं की तुलाई में बटिया करते हुए बंदरबांट की जा रही है मामला विषय जांच का है बता दें कि प्रत्येक किसान की तुलाई में तुलाई के नाम से गेहूं 50 किलो से लेकर 2 कुंटल तक की जबरजस्ती किसानों के साथ मारपीट करते हुए अभद्रता करते हुए गेहूं को छीने जा रहे हैं ऐसे लुटेरे नरवर की संस्था के प्रबंधक संतोष साहू पर प्रशासन मेहरबान परंतु लूटता हुआ नजर आ रहा है किसान बता दे की जब किसानों की समस्याओं को लेकर मीडिया द्वारा जिला रायसेन के जिला सहकारिता के नागरिक आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में बात पहुंचने के बाद बताया गया कि संस्था प्रबंधक से बात करें जब मीडिया द्वारा संस्था प्रबंधक संतोष साहू से जवाब मांगा पूछने का प्रयास किया परंतु संतोष साहू के द्वारा बताया गया की अभी हमारे पास टाइम नहीं है और किसानों से कहा कि ऐसा ही होगा अधिकारियों को हमने खरीद रखा है हमारी मनमर्जी का ही रवैया चलेगा जिसको जहां शिकायत करना है कर सकता है हमारा कोई कुछ नहीं कर लेगा क्या कारण है प्रशासन के पास खबर पहुंचने के बाद भी प्रशासन द्वारा एक्शन नहीं लेना कहीं ना कहीं तो संदेह नज़र आ रहा है बता दें कि ऐसे भ्रष्ट संस्था के प्रबंधक भ्रष्टाचारी संतोष साहू के पूर्व से वर्तमान के कार्यकाल भ्रष्टाचार की गंगा में बह रहे हैं क्या कारण है वरिष्ठ अधिकारी इन पर मेहरबान है कार्रवाई का नहीं होना कहीं ना कहीं तो वरिष्ठ अधिकारियों की सांठगांठ नजर आ रही हैं जो किसानों के बीच में जन चर्चाओं में चर्चाओं का विषय है बता दें कि किसानों ने मांग की है ऐसे भ्रष्ट संस्था प्रबंधक को हटाया जाए अब देखना यह है कि किसानों की गंभीर समस्याओं को देखते हुए ऐसे भ्रष्टाचारी भ्रष्ट संस्था प्रबंधक पर जिले में बैठे वरिष्ठ अधिकारी क्या जांच करते हैं मामला गंभीर है विषय जांच का है किसानों के साथ मारपीट किसानों के साथ अभद्रता किसानों की फसल की बटिया करते हुए की जा रही लुटाई किसान परेशान मीडिया के सामने शिकायतकर्ता किसान भाई वाइट किसान बलवान सिंह यादव घाट पिपलिया दूसरे किसान प्रणाम सिंह पाली तीसरे किसान देवेंद्र गौर मुरैल कला चौथे किसान माधव सिंह पाल करोद पांचवे किसान बृजेश गौर मुर्रेल कला छठवें किसान नवीन गोर मुरैल कला सातवें किसान सत्यम गौर मुरैल कला आठवें किसान लखपत सिंह गौर मुरैल कला सहित बड़ी संख्या में किसान आक्रोशित व्याप्त हैं किसानों का एक ही कहना है यदि हमारी सुनवाई नहीं हुई हमारे लिए न्याय नहीं मिला तो हम आगामी समय के लिए उग्र आंदोलन करने के लिए आमादा हो जाएंगे जिसके जिम्मेदार नागरिक आपूर्ति अधिकारी होंगे ऐसे भ्रष्ट संस्था के प्रभारी संस्था प्रबंधक संतोष साहू भ्रष्टाचारी को हटाया जाए किसानों का कहना है की संस्था प्रभारी भ्रष्टाचारी संतोष साहू की संपत्ति की जांच भी की जाए विषय जांच का सवाल किसानों के मेहनत पसीना की की गई लुटाई का है सवाल किसानों के साथ की गई अभद्रता विषय जांच का है l

किसानों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए क्या कह रहे हैं फूड इंस्पेक्टर इनका कहना है
मुर्रेल काला के किसान लखपत सिंह गौर द्वारा बताया गया दीपांश वेयरहाउस पर 7 कट्टी गोलमाल हुए यह किसान की 299 कट्टी में से 292 बताई गई फिर पूरी हुई किसान द्वारा मुझे जानकारी मिली एवं किसानों के साथ अभद्रता एवं तुलाई के नाम गेहूं की अवैध वसूली मेरे संज्ञान में आई है मेरे द्वारा माफ नहीं किया जाएगा सख्त कार्यवाही होगी किसानों की खुशी हमारी खुशी है l
:-( संदीप भार्गव फूड इंस्पेक्टर रायसेन)-:

वही सहकारिता के वरिष्ठ अधिकारी आर.के सोनी रायसेन द्वारा क्या कह रहे हैं
 इनका कहना है
किसानों की समस्या है मैं क्या कर सकता हूं मैं अपना घर देखूंगा मेरे पास अभी टाइम नहीं है जो हो रहा है होने दो इस तरीके के बोल अधिकारी के देखे गए अब देखते हैं क्या होती है आगे की कार्रवाई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------