ग्राम बनियाखेड़ी मैं जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार ग्राम कोटवार द्वारा लोगों को किया जा रहा जागरूक
Type Here to Get Search Results !

ग्राम बनियाखेड़ी मैं जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार ग्राम कोटवार द्वारा लोगों को किया जा रहा जागरूक

ग्राम बनियाखेड़ी मैं जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार ग्राम कोटवार द्वारा लोगों को किया जा रहा जागरूक
अभिषेक मालवीय गैरतगंज Editor in Chief 
जिला रायसेन मध्य प्रदेश 

गैरतगंज/तहसील मुख्यालय गैरतगंज के तहसील टप्पा देवनगर के अंतर्गत आने ग्राम पंचायत बनियाखेड़ी में जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार ग्राम के कोटवार डालचंद पंथी के द्वारा ब समस्त रायसेन जिले भर के समस्त ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा ग्राम कोटवार द्वारा माइक को लेकर गली गली बा घर-घर तक यह संदेश पहुंचाया जा रहा है कि " सभी लोग अपने-अपने घरों मैं रहे आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर आए ब मास्क सैनिटाइजर का समय समय पर उपयोग करते रहें शादी विवाह एवं शव यात्रा व अन्य अनुमति हेतु आवेदन कार्यालय में पदस्थ राजीव तिवारी लिपिक नगर परिषद गैरतगंज के व्हाट्सएप नंबर पर आवेदन पत्र भेजें तथा इसी नंबर से अनुमति जारी होने उपरांत भेजी जावेगी कार्यालय में आवेदक स्वयं को अपना आवेदन पत्र देने एवं अनुमति प्राप्त करने हेतु आने की आवश्यकता नहीं है जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार शव यात्रा बा शादी समारोह में केवल 10 व्यक्तियों की अनुमति दी जा रही है" इसी स्लोगन के साथ समस्त तहसील भर के कोटवार अपने अपने गांव में लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं और लोग जागरूक भी हो रहे हैं बा अपने गांव की सुरक्षा हेतु अपने लोगों की सुरक्षा हेतु गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की रोक टोक भी कर रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------