केप्स इंडिया तथा लाइफ केयर इवेंट्स द्वारा नृत्य और गायन के ऑडिशन
केप्स इंडिया तथा लाइफ केयर इवेंट्स द्वारा नृत्य और गायन के ऑडिशन का समापन
मण्डीदीप – नगर पालिका के सामुदायिक सभागार में नगर की प्रसिद्ध प्रथम फिल्म एंड म्यूजिक संस्था केप्स इंडिया म्यूजिक कंपनी तथा लाइफ केयर इवेंट्स द्वारा बुधवार प्रातः १० बजे से नृत्य और गायन कला में प्रारम्भ हुए २ दिवसीय टेलेन्ट शो के ऑडिशन का गुरूवार को संपन्न हुआ l प्रथम दिवस के ऑडिशन में नगर से २५ कलाकारों ने बड़े उत्साह के साथ प्रातः ८ बजे से ही ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया वहीं दूसरे दिन २० नवांगतुक कलाकारों ने दोनों ही विधाओं में पहले दिन से बेहतर प्रस्तुति देकर निर्णायक मंडल का मन मोह लिया lआयोजन समिति के संयोजक, फिल्म तथा म्यूजिक निर्देशक और गायक कृष्णा पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑडिशन के विजेता प्रतितिभागियों को जून माह में भोपाल शहर में आयोजित ग्राण्डफिनाले में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा l ग्राण्डफिनाले के विजेता को एक लाख वहीँ प्रत्येक जिला स्तरीय विजेताओं को ११-११ हजार रुपए नगद राशी से नवाजा जायेगा l साथ ही विजेताओं को फिल्म, एल्बम और वेब सीरीज में काम करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा l भोपाल से आई डांस कोरियोग्राफर नेहा राय, संगीत आचार्य द्विवेदी के साथ संयोजक कृष्णा पंडित ने ऑडिशन में जज की भूमिका निभाई l कार्यक्रम में उपस्थित लाइफ केयर इवेंट के हेड नितेश मेहरा ने बताया कि नगर में ऑडिशन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें उचित मंच प्रदान करना है l आपका स्टार अकैडमी के माध्यम से नगर के प्रतिभाशाली कलाकारों को बड़े मंच के लिए अनुकूल उचित शिक्षा प्रदान करने के साथ - साथ बड़े मंच पर जाने के अवसर भी प्रदान कराना है जिससे कलाकार इस क्षेत्र में एक बड़ा मुकाम हासिल कर सके l समापन अवसर पर अथियों तथा निर्णायक मंडल का ग्रुप मेंबर्स द्वारा सम्मान किया गया lकार्यक्रम में अतिथि के रुप में संस्कार सेना के संस्थापक हरभजन जांगड़े, राजेश विश्वकर्मा, मुकेश मालवीय,गौरव भटनागर सहित ग्रुप के 25 सह भागियों के साथ बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के परिवार जन और दर्शकगण उपस्थिति रहे l
Please do not enter any spam link in the comment box.