गैरतगंज की 80 वर्षीय वृद्ध महिला ने जीती कोरोना से जंग नगर में खुशी का लहर
अभिषेक मालवीय EDITOR IN CHIEF
जिला रायसेन मध्य प्रदेश
गैरतगंज/ रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां क्षेत्र भर में कोरोना से हो रहे तेज संक्रमण से प्रभावित होने की सूचनाओं के बीच एक सुखद खबर गैरतगंज के लिए आई है। जहां नगर की ही एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस आ गई है। कोरोना से जंग जीतने वाली 80 वर्षीय वृद्ध महिला का नाम है प्रभा जैन। तबियत खराब होने पर इनकी कोरोना जांच 5 अप्रैल को हुई थी 8 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोविड-19 से उनके फेफड़ों में संक्रमण फैलने से परिजन उन्हें सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां प्रभा जैन को 6 दिन आईसीयू एवं 3 दिन सामान्य वार्ड में रखकर उपचार दिया गया। इस बीच अस्पताल स्टाफ ने उनकी हौसला अफजाई भी की। धीरे-धीरे उन्हें आराम मिलता गया और शनिवार को वे कोरोना को हराकर घर वापस आ गई हैं। उनके पोते आशीष जैन ने बताया कि दादी की तबियत खराब होने पर हम लोगों ने उनके जल्द ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना की और डॉक्टरों ने उन्हें ठीक कर दिया। दादी के घर लौटकर आने से घर में खुशी का माहौल है व समस्त गैरतगंज के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है
Please do not enter any spam link in the comment box.