हिनोतिया महलपुर केंद्र पर पिछले 5 दिनों से नहीं बारदाना किसानों की बड़ी समस्या
Type Here to Get Search Results !

हिनोतिया महलपुर केंद्र पर पिछले 5 दिनों से नहीं बारदाना किसानों की बड़ी समस्या

हिनोतिया महलपुर केंद्र पर पिछले 5 दिनों से नहीं बारदाना किसानों की बड़ी समस्या
अभिषेक मालवीय गैरतगंज 
गैरतगंज/ तहसील मुख्यालय गैरतगंज के अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी संस्था हिनोतिया महलपुर केंद्र पर किसान कई दिनों से अपने गेहूं के साथ डेरा जमाए हुए हैं पर अभी तक उनका गेहूं नहीं तुल पाया है बता दें कि 26 अप्रैल 2021 से बारदाने  की समस्या बता कर यहां के वर्तमान प्रबंधक भैरव सिंह यादव द्वारा तुलाई बंद कर दी गई है ऐसे में किसान अपने घर परिवार को छोड़कर दिन-रात केंद्र पर ही अपने गेहूं की रखवाली कर रहे हैं ताकि कोई मवेशी आकर उनके गेहूं को क्षति न पहुंचा सकें ऐसी तपती दोपहरी में किसानों को छांव की व्यवस्था नहीं त्रिपाल डालकर आठ नो दिनों से रह रहे किसान पर अभी तक तुलाई नहीं हुई प्रबंधक कह रहे की बारदाना नहीं आ रहा ऐसे में किसानों का कहना है कि कब तक और यहां पर रुकना होगा वारदाने के इंतजार में  किसान बहुत मजबूरी हालत में परेशान देखे जा रहे ऐसे में करें तो क्या करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------