5वीं बार मां नहीं बन पाई भाभी तो बहन ही हो गई प्रेग्नेंट, सगे भाई के बच्चे को दिया जन्म
Type Here to Get Search Results !

5वीं बार मां नहीं बन पाई भाभी तो बहन ही हो गई प्रेग्नेंट, सगे भाई के बच्चे को दिया जन्म

5वीं बार मां नहीं बन पाई भाभी तो बहन ही हो गई                 प्रेग्नेंट, सगे भाई के बच्चे को दिया जन्म

वॉशिंगटन (Washington) की रहने वाली 27 साल की हिल्डे पेरिंगेर (Hilde Perringer) ने हाल ही में अपने भाई के बच्चे को जन्म दिया है. हिल्डे का भाई पहले से चार बच्चों का पिता है. लेकिन उसे एक और बच्चे की चाहत थी. भाई के इसी सपने को सच करने के लिए हिल्डे ने अपने भाई के बच्चे को जन्म दिया.

वॉशिंगटन: पहले के जमाने में अगर कोई महिला मां नहीं बन पाती थी तो इसे समाज से ताने सुनने पड़ जाते थे. हालांकि, अब मेडिकल साइंस (Medical Science) ने काफी तरक्की कर ली है. साथ ही सरोगेसी (Surrogacy) भी चलन में है. वाशिंगटन में रहने वाली 27 साल की हिल्डे पेरिंगेर खुद तीन बच्चों की मां हैं. साथ ही उनके भाई-भाभी के भी चार बच्चे हैं. लेकिन हिल्डे के भाई को एक और बच्चा चाहिए था जिसे उनकी वाइफ कंसीव नहीं कर पा रही थी. ऐसे में हिल्डे ने अपने भाई के लिए सरोगेट मदर बन उनके पांचवे बच्चे को जन्म दिया.

हिल्डे पेरिंगेर ने जनवरी 2021 को अपने भाई 35 साल के इवान शेली और उसकी पत्नी 33 साल की पत्नी केल्सेय के पांचवे बच्चे को जन्म दिया. कपल के पहले से चार बच्चे थे लेकिन उन्हें पांचवी औलाद चाहिए थी. ऐसे में अपने भाई की मदद के लिए हिल्डे आगे आई और सरोगेट मदर बनकर भाई का परिवार पूरा किया. इसे लेकर हिल्डे ने बताया कि वो भी सरोगेट मदर बनना चाहती थी. अब भाई के जरिये उसका भी ख्वाब पूरा हो गया है.

भाभी की जान को था खतरा

हिल्डे के भैया-भाभी के पहले से चार बच्चे थे. लेकिन उन्हें ऐसा लगता था कि ये परिवार अधूरा है. इस वजह से वो पांचवां बच्चा चाहते थे. लेकिन डॉक्टर्स ने साफ़ कर दिया था कि पांचवां बच्चा हिल्डे की भाभी की जिंदगी के लिए खतरनाक है. इस कारण उनके पास सरोगेसी हो एक मात्र ऑप्शन था. अपने भाई के लिए हिल्डे ने उनके बच्चे को नौ महीने तक पालकर जन्म दिया.

एक साल तक किया इंतजार

हिल्डे ने सरोगेसी के लिए 2020 से ही ट्राई करना शुरू कर दिया था. इसके लिए उसने पैसे तो नहीं लिए लेकिन सरोगेसी के सारे प्रोसेस का खर्चा उसके भाई ने ही उठाया. भाई को उसकी पांचवीं औलाद देने के बाद हिल्डे काफी खुश हैं. खुद हिल्डे पहले से तीन बच्चों की मां है. प्रेग्नेंसी के पूरे नौ महीने तक हिल्डे के भाई-भाभी ने उनका ख्याल रखा.

Source=https://hindi.news18.com/amp/news/ajab-gajab/washington-woman-gave-birth-to-brothers-5th-child-through-surrogacy-sankri-3561192.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------