कल दिनांक 23.04.2021 को जिला पुलिस विदिशा के कोरोना वारियर् मोहम्मद इरफान (40 वर्ष) का कोरोना से निधन हो गया। स्वर्गीय मोहम्मद इरफान जिला पुलिस विदिशा में आरक्षक चालक के पद पर 09.06.2009 मैं भर्ती हुए थे, लगभग 1 वर्ष से वह थाना शमशाबाद में चालक के पद पर तैनात थे।
21.04.2021 पर कोरोना पॉजिटिव होने पर वे आयुष्मान अस्पताल में भरते हुए थे। वहां पर संभावित ऑक्शन की कमी होने से उनको जिला विदिशा के मेडिकल कॉलेज मैं दिनांक 22.04.2021 को भर्ती किया गया था।
जिला मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान कल रात उनको मृत् घोषित किया गया।
कोरोना वारियर् मोहम्मद इरफान मूलतः सागर के निवासी थे। इनके परिवार में माता, पिता, पत्नी और दो बेटियां हैं। इनके भाई फारुख भी पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देते हैं।
जिला पुलिस विदिशा की ओर से कोरोना वारियर् स्वर्गीय मोहम्मद इरफान को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू सहित वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कोरोना वारियर् मोहम्मद इरफान को श्रद्धांजलि दी गई।
Please do not enter any spam link in the comment box.