गरीब पिता की मेहनत की कमाई 33500 बैग समेत ट्रेन में छूटे तत्काल गरीब की मदद में करी गई कार्यवाही
दिनांक 19/04/2021 को रेलवे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक यात्री सीताराम पिता रम्मू अहिरवार उम्र 43 निवासी खुरई जिला सागर (म.प्र.) ट्रेन नं 02173 से निजामुद्दीन से बीना तक अपने परिवार के साथ कोच डी1 मे यात्रा कर रहा था। बीना स्टेशन पर गाड़ी से उतरने पर उसका एक काले रंग का कपड़े का बैग छूट गया है।
बता दें कि इस सूचना पर विदिशा स्टेशन प्लेटफार्म डियुटी पर तैनात आरक्षक शत्रुघन ने उक्त ट्रेन के समय करीबन 01:21 बजे विदिशा स्टेशन पर आगमन पर उक्त जनरल कोच को अटेंड किया और बताए अनुसार बैग बरामद किया जिसे पोस्ट विदिशा पर लाकर जमा किया और यात्री को सूचित किया। बाद उक्त यात्री सीताराम अहिरवार के आर पी एफ पोस्ट विदिशा में उपस्थित होने पर तस्दीक करने के पश्चात उप निरीक्षक एस के गौतम ने दो पंचों के समक्ष बैग खुलवा कर देखा तो बैग में पुराने इस्तेमाली कपड़े एवं ₹33500/- नगद मिले। यात्री ने बताया कि वह दिल्ली में मजदूरी का काम करता है और आज वह अपनी पुत्री के विवाह लग्न हेतु नगद राशि लेकर अपने घर खुरई जिला सागर जा रहा था। जहां बीना में गाड़ी से उतरते समय उसका एक बैग ट्रेन में छूट गया था। बाद उक्त बैग यात्री सीताराम अहिरवार को सम्मान के साथ सुपुर्द किया गया।
विदिशा से ब्यूरो चीफ रंजीत सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
Please do not enter any spam link in the comment box.