गैरतगंज वार्ड नंबर 3 में पाइप लाइन पिछले 1 महीने से बंद पङी
पार्षद समेत रहवासी पानी से परेशान
अभिषेक मालवीय गैरतगंज
जिला रायसेन मध्य प्रदेश
गैरतगंज/ तहसील मुख्यालय गैरतगंज के वार्ड नंबर 3 में लोग हो रहे पानी से परेशान परेशानी की वजह बनी सी.एम.ओ मैडम वार्ड नंबर 3 के पार्षद गोपी लाल प्रजापति द्वारा बताया गया कि वार्ड में जहां से पानी आता था वहां पर सी.एम.ओ मैडम द्वारा ताला लगा कर पानी की लाइन को बंद किया गया पिछले 1 महीने से बह पानी की लाइन आज तक बंद है जिससे लोग बहुत परेशान हो रहे हैं दूर दूर से पानी को लाया जाता है वह हेडपंप पर जहां से पानी लाते हैं वहां बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है जिससे कोरोना संक्रमण बीमारी का भी डर लगा रहता है पर क्या करें पानी तो पीना है वर्तमान वार्ड नंबर 3 के पार्षद गोपी लाल प्रजापति अपने बच्चे समेत पानी भरते हुए नजर आए जो की नगर में जन चर्चाओं में चर्चा का विषय बना हुआ है पार्षद समेत वार्ड के समस्त हितग्राही दूर दूर से पानी लेकर आते हैं एक तरफ जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन जिले भर में लगाया गया है वही गैरतगंज के नगर में ऐसा माहौल देखने को मिल रहा है जहां कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलने का डर लगा रहता है हितग्राहियों द्वारा बताया गया कि उन सभी का बिल जमा है फिर भी समस्त वार्ड का कनेक्शन काटा गया
पार्षद गोपी लाल प्रजापति द्वारा बताया गया कि कई बार नगर परिषद में शिकायत करी गई पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला बा मंत्री समेत 181 पर भी इसकी शिकायत करी गई पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं देखने को मिली है
पार्षद द्वारा बताया गया कि नगर परिषद का कहना है सभी को पुराने कनेक्शन छोड़ नए कनेक्शन लेना होगा और उनकी 1800 रूपये की राशि जमा करनी होगी
जिससे हितग्राही संतुष्ट नहीं हितग्राहियों का कहना है कि हमने पुराने कनेक्शन की राशि भी जमा करी है बा हमारा पूरा बिल भी जमा किया है अब नए कनेक्शन के नाम पर हमसे यह राशि क्यों ली जा रही है व लॉकडाउन के चलते हम मजदूरों के सभी काम बंद पड़े हैं जिससे हम बहुत परेशान हैं
हितग्राहियों ने मांग की है कि हमारे कनेक्शन जल्द से जल्द चालू किए जाएं हमें इस भीड़ में कोरोना संक्रमण के फैलने से डर लगा रहता है
Please do not enter any spam link in the comment box.