मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड़-19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रषंसा
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड़-19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रषंसा की है। उन्होने कहा कि राजगढ़ जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर फोकस कर सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजो को ग्राम पंचायत में ही दवाईयां देने का अभियान चलाया है। जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। इसके साथ ही उन्होने जिले के विभिन्न ग्रामों के नागरिकों द्वारा स्वप्रेरणा से ग्राम में लोगों के आने पर रोक और कोरोना कर्फ्यू के पालन करने संबंधित किए जा रहे। प्रयासों की भी सराहना की। वीडियो कान्फ्रेसिंग में उन्होने कहा कि सब मिलकर टीम भाव से कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लडें। कोरोना को हम सब मिलकर हराएगें। मानवता जीतेगी और कोरोना हारेगा। वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेष के आठ चिन्हिंत जिलो के जिला कलेक्टर और जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों से सीधा संवाद किया।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में बताया कि अभी राजगढ़ जिले में 1121 एक्टिव केस है 830 होम आइसोलेषन में है। अब जिले की पाजिटिविटीदर लगातार कम हो रही है। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जिले में जन जागरूक अभियान चला कर सर्वे कराया जा रहा है। ताकि कौन-कौन व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार है, कि पहचान की जा रही है। रोगी को रोग के प्रारंभ में ही उपचार प्रारंभ हो प्रयास किए जा रहे है।
वीडियों कान्फ्रेसिंग में जिले से सासंद श्री रोडमल नागर, खिलचीपुर विधायक श्री प्रियव्रत सिंह खिचीं, राजगढ़ विधायक श्री बापू सिंह तंवर, ब्यावरा विधायक श्री रामचन्द्र दांगी, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा एवं अपर कलेक्टर श्री कमल चन्द्र नागर उपस्थित रहे।
Source=https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=1030997&disid=3
Please do not enter any spam link in the comment box.