पिछले तीन दिन में 17 हजार 963 ने जीती कोरोना से जंग
भोपाल : रविवार, १८ अप्रैल
प्रदेश में कोरोना नियंत्रण एवं बचाव के लिये किये जा रहे अथक प्रयासों से पिछले तीन दिनों में 17 हजार 963 कोरोना संक्रमित व्यक्ति कोरोना से जंग जीत कर घर वापस लौटे हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार 15 अप्रैल को 3970, शुक्रवार 16 अप्रैल को 7496 और 17 अप्रैल को 6497 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना की जाँच एवं उपचार की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। आवश्यक दवाओं के साथ अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या भी बढ़ाई गई है। सभी जिलों मे कोविड केयर सेंटर भी प्रारंभ किये गये हैं। होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों के लिए इलाज की सुविधाएँ मुहैया करवाई जा रही है।
प्रदीप बाजपेयी
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?NewsID=20210418N8&LocID=1
Please do not enter any spam link in the comment box.