आज जिले में ट्रेन से आने वाले 12 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई
Krishna Pandit KAPSमंगलवार, अप्रैल 27, 2021
0
आज जिले में ट्रेन से आने वाले 12 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 3 मई तक जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत महाराष्ट्र से सड़क मार्ग द्वारा लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है, तो वहीं कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में ट्रेन द्वारा नागपुर से आने वाले यात्रियों की छिंदवाड़ा स्टेशन के अलावा अन्य 7 स्टेशनों लिंगा, उमरानाला, कुकड़ीखापा, भिमालगोंदी, रामाकोना, सौंसर व लोधीखेडा और पांढुर्णा रेल्वे स्टेशन पर भी थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को 10 दिन के लिए संस्थागत क्वारेंटाइन किया जा रहा है। इसी क्रम में 7 अप्रैल से अभी तक 309 यात्री ट्रेन से जिले में आये हैं जिसमें जनपद पंचायत सौंसर के रेल्वे स्टेशन देवी, घड़ेलामाल, रामाकोना, बेरड़ी, पारडसिंगा व सावंगा के 70, जनपद पंचायत बिछुआ के रेल्वे स्टेशन भिमालगोंदी के 8, जनपद पंचायत मोहखेड़ के रेल्वे स्टेशन भंडारकुंड, उमरानाला, लिंगा व शिकारपुर के 166 और जनपद पंचायत पांढुर्णा के रेल्वे स्टेशन पांढुर्णा के 65 यात्री शामिल हैं । मंगलवार को 12 यात्री ट्रेन के माध्यम से जिले में आये हैं, जिनमें से जनपद पंचायत मोहखेड़ के ग्राम अडवार के 3, इमलीखेड़ा के 2 और जनपद पंचायत पांढुर्णा के ग्राम तिगांव 3 व राजडोंगरी 2 व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन किया गया है तथा ग्राम ग्वारा और महाराष्ट्र के एक-एक व्यक्ति को वापस किया गया ।
Please do not enter any spam link in the comment box.