MP के 3 शहरों में फिर लॉकडाउन:भोपाल, इंदौर और जबलपुर शहर हर रविवार पूरी तरह बंद रहेंगे; तीनोें शहरों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक नहीं खुलेंगे
Type Here to Get Search Results !

MP के 3 शहरों में फिर लॉकडाउन:भोपाल, इंदौर और जबलपुर शहर हर रविवार पूरी तरह बंद रहेंगे; तीनोें शहरों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक नहीं खुलेंगे

MP के 3 शहरों में फिर लॉकडाउन:भोपाल, इंदौर और जबलपुर शहर हर रविवार पूरी तरह बंद रहेंगे; तीनोें शहरों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक नहीं खुलेंगे

भोपाल37 मिनट पहले
  • कोरोना के चलते पिछले साल 22 मार्च से लॉकडाउन लगा था, एक साल बाद 21 मार्च को फिर लॉकडाउन लगेगा
  • भोपाल, इंदौर और जबलपुर में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रिकाॅर्ड 1140 नए संक्रमित मिलने के बाद सरकार अब सख्ती बरत रही है। राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अब हर रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है। तीनों शहरों में अगले आदेश तक हर वीकैंड पर शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन कुल 32 घंटे का रहेगा। वहीं, इन तीनों शहरों में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। लाॅकडाउन को लेकर गृह विभाग निर्देश जारी कर दिया है। फिलहाल 1 अप्रैल से स्कूल खोलने काे लेकर निर्णय नहीं हुआ है। इसे लेकर अलग से बैठक होगी। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षाएं 21 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। जिस दिन इंदौर, भोपाल और जबलपुर शहर बंद रहने पर भी अभ्यर्थी जा सकेंगे, क्योंकि सरकार ने इसके लिए अभ्यर्थियों को छूट दी है। अन्य परीक्षाओं के लिए यह छूट है।

कोरोना के चलते पिछले साल 22 मार्च से लॉकडाउन शुरू हुआ था, उसके ठीक एक साल बाद 21 मार्च को MP में दोबारा लॉकडाउन लगेगा। मध्यप्रदेश में बिगड़ते हालात के मद्देनजर CM शिवराज बैठक के लिे बंगाल से लौटकर एयरपोर्ट से सीधे मंत्रालय पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी विवेक जौहरी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ. राजेश राजौरा को बुलाया गया था। सीएम ने कहा - प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। स्थिति गंभीर न हो, इसके लिए मास्क लगाएं और भीड़ में न जाएं।

प्रदेश में मार्च में कोरोना की दूसरी लहर
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मार्च में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है। यह लहर ज्यादा खतरनाक है। संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है, लेकिन अभी भी बाजारों में लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा है।

महाराष्ट्र आने-जाने वाली बसों पर पाबंदी
इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री ने कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान सभी कलेक्टरों और सीएमएचओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की थी। इस बैठक के बाद महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में आने और जाने वाली यात्री बसों पर 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी थी।

इंदौर और भोपाल में हालात सबसे ज्यादा बिगड़े
इंदौर और भोपाल में सबसे तेजी से संक्रमण फैल रहा है। इंदौर में मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर 300 के पार पहुंच गया है। यहां 2 महीने 26 दिन बाद 302 केस मिले हैं। इसी तरह भोपाल में 3 महीने 7 दिन बाद एक दिन में 203 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़ने का एक आधार टेस्टिंग बढ़ना भी है। दो दिन पहले तक 18 हजार तक टेस्ट हो रहे थे, लेकिन 18 मार्च को संख्या बढ़ा कर 20,770 की गई। ऐसे में संक्रमितों की संख्या भी बढ़ गई।CM शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कोरोना की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।

तीनों शहरों में सामाजिक समारोह के लिए अनुमति जरूरी

  • लॉकडाउन के दौरान सामाजिक समारोह के लिए प्रशासन की अनुमति लेना होगी
  • तीनों शहरों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे ​​​​​​।​
  • 1 अप्रैल से स्कूल खोलने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------