खबर है जिला विदिशा से
जहां विदिशा शहर में महंगाई के विरोध में नीमताल से माधवगंज तक दंडी स्मृति मार्च निकाला गया बा माधवगंज पर जनसभा का आयोजन रखा गया
बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा नमक सत्याग्रह के लिए निकाली गई दंडी यात्रा को 91 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं महात्मा गांधी ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ यह यात्रा देश की गरीबों को सस्ता नमक उपलब्ध कराने के लिए निकाली थी
वही प्रथा अपनाते हुए कल 12 मार्च को कांग्रेसियों द्वारा महंगाई के विरोध में निकाली गई दंडी स्मृति मार्च
विदिशा से ब्यूरो चीफ रंजीत सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
*दांडी स्मृति मार्च*
*दिनांक 12 मार्च 2021*
*स्थान- नीमताल से माधवगंज तक एवं माधवगंज पर जनसभा।*
*साथियों*,
*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा नमक सत्याग्रह के लिए निकाली गई दांडी यात्रा को 91 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं।बापू ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ ये यात्रा देश के गरीबों को सस्ता नमक उपलब्ध कराने के लिए निकाली थी।*
*आज फिर केंद्र और राज्य सरकारें गरीबों के राशन में घटिया किस्म का नमक, सड़ा हुआ गेंहू और उसमें भी कटौती कर आधी मात्रा में बाजरा वितरित कर असहनीय महंगाई के दौर में गरीबों से दो वक्त की रोटी भी छीन रही हैं।*
*जिसके विरोध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिलाकारी ,विधायक शशांक भार्गव के साथ निकाली जा रही दांडी स्मृति यात्रा में शामिल होकर गरीबों के अधिकार की आवाज़ बुलंद कर
Please do not enter any spam link in the comment box.