रायसेन थाना गैरतगंज की गढ़ी चौकी का ममला सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुई भिड़ंत, ससुराल बालों को बचाने में जीजा ने घटनास्थल मौके पर ही खो दिए अपने प्राण
Type Here to Get Search Results !

रायसेन थाना गैरतगंज की गढ़ी चौकी का ममला सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुई भिड़ंत, ससुराल बालों को बचाने में जीजा ने घटनास्थल मौके पर ही खो दिए अपने प्राण

खबर है जहां रायसेन से थाना गैरतगंज की गढ़ी चौकी की खबर को लेकर बताया जाता है कि सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में हुई भिड़ंत, ससुराल बालों को बचाने में जीजा ने घटनास्थल मौके पर ही खो दिए अपने प्राण
:-( थाना गैरतगंज की गढ़ी चौकी क्षेत्र का मामला, पुलिस बारीकी से जांच कर रही है, जो भी तथ्य सामने आएगा शीघ्र होगा खुलासा )-:
:-( मौके की वारदात को देखते हुए दोनों पक्षों का काउंटर केस बनाया गया पुलिस के द्वारा जांच का विषय है)-: बता दें कि जिले के अंतर्गत तहसील मुख्यालय गैरतगंज के थाना गैरतगंज की चौकी गढ़ी का मामला है बता दें कि यह घटना ग्राम देवरी गढ़ी मैं वन विभाग की सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ है विवाद यह विवाद पुराना आपसी रंजिश को लेकर मामला प्रकाश में आया बता दें कि यह लोग एक ही समाज के व्यक्ति हैं जो कि दो पक्ष आपस में भिड़ गए , बता दें कि मामला इतना बढ़ गया था उड़द मऊ जैतपुर एवं देवरीगढ़ी के रहवासी दोनों पक्षों मैं जमीन के विवाद को लेकर जमकर लाठी की वर्षा हुई एवं धार धार हथियार चले जिसमें जीजा प्रभु लाल अपने ससुराल वालों को बचाने में मौके पर मौत के हवाले हो गए साथ में ससुराल पक्ष के फरियादी आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से लड़ाई में घायल हो गए जिनको इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया यह मामला बीते दिन मंगलवार की सायं कालीन 5:00 बजे की घटना बताई जा रही है ग्राम देवरी गढ़ी के पास स्थित वन विभाग की सरकारी जमीन पर अस्थाई मकान टपरा बनाकर रह रहे देवरी गढ़ी निवासी मानसिंह पिता अमन सिंह अहिरवार उम्र 70 वर्ष एवं मोती बाई पत्नी मानसिंह उम्र 60 वर्ष एवं अमर सिंह पिता मानसिंह उम्र 30 वर्ष एवं गिरधारी पिता मानसिंह उम्र 26 वर्ष एवं सुरेश पुत्र मानसिंह उम्र 22 वर्ष एवं रामराज पिता मानसिंह उम्र 24 वर्ष सहित उनके छीर खेड़ा निवासी दामाद प्रभु लाल पिता मुल्ला अहिरवार उम्र 50 वर्ष पर हमले में उड़द मऊ जैतपुर निवासी पक्ष ने देवरी गढ़ी निवासी पक्ष पर जमकर लाठियां वरसाई एवं धारदार हथियार के चलते छीर खेड़ा निवासी प्रभु लाल की मौके पर ही मौत हो गई बता दें कि वही देवरी गढ़ी निवासी आधा दर्जन सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जाता है कि दोनों पक्षों के लोग आधा दर्जन आधा दर्जन की संख्या में दोनों पक्ष घायल हुए की जानकारी किसी के द्वारा मिलने पर घटना की सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड एवं पुलिस आनन-फानन में दल बल के साथ मौके पर पुलिस पहुंच गई मृतक एवं घायल को नजदीकी समुदाय केंद्र गैरतगंज लाया गया जहां से सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल रायसेन भेजा गया एवं जिला अस्पताल हमीदिया भोपाल के लिए रेफर किया गया पुलिस के द्वारा बताया गया कि इस घटना में उड़द मऊ जैतपुर पक्ष के भी लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार चल रहा है पुलिस ने हमला करने वाले पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया है जिन को जेल भेज दिया गया है पुलिस फरारीओ की तलाश में जुटी है बता दें कि इस घटना की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है वही मृतक प्रभु लाल का पोस्टमार्टम दिन बुधवार को हुआ पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत केस को पंजीबद्ध करते हुए मृतक के शव को परिजनों के लिए सुपुर्द किया गया है यह मामले की जांच पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला रायसेन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के निर्देशों पर एसडीओपी सुनील वरकडे के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है l पुलिस द्वारा बताया गया है कि आरोपियों पर धारा 302 एवं धारा 307 एवं धारा 147 एवं धारा 148 एवं धारा 149 के तहत कार्रवाई की गई बता दें कि आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा पैनी नजर से जांच में जुटी हुई है l बता दें कि यह पूरे मामले को दोनों पक्षों का काउंटर केस बनाया गया है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसका खुलासा किया जाएगा l
गढ़ी चौकी प्रभारी नेहा अहिरवार का इनका कहना है
मामले की बारीकी से जांच की जा रही है फिलहाल घटना के सभी पहेलियों पर जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसका शीघ्र खुलासा किया जाएगा दोषियों को माफ नहीं किया जाएगा सख्त कार्रवाई की जाएगी l वही बताया जाता है कि

SDOP सुनील वरकङे का कहना है की हमारे द्वारा दोनों पक्षों का काउंटर केस बनाया गया है मृतक के मौके पर घटनास्थल मौत हो जाने से मामला गंभीर प्रकाश में आया दोनों पक्षों को संज्ञान में लेते हुए काउंटर केस बनाया गया है आधा दर्जन फरियादी पक्ष के हैं घायल आधा दर्जन आरोपी पक्ष के हैं घायल पुलिस द्वारा जांच पैनी नजर से की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसका शीघ्र होगा खुलासा l

खबर जिला रायसेन से राजेश साहू की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------