खबर है जिला रायसेन से जहां पर मामला गंभीर घटना का बेगमगंज अंतर्गत बता दे की मामले को लेकर बताया जा रहा है कि
शराब के लिए पति को पैसे नहीं देने पर पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर किया प्राणघातक हमला दोनों हाथ व पैर में गहरे घाव बता दें कि खबर रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील के थाना सुल्तानगंज के ग्राम पापड़ा से जुडी है जहा एक शराबी पति ने अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे नहीं देने पर उसने नशे की हालत में पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे पत्नी के दोनों हाथ ब पेर के घुटने के नीचे गहरे घाव हो गए घायल के ससुर व अन्य लोगों ने आकर बीच बचाव किया और शराबी के पिता व ग्रामीणों ने शराबी पति को रस्सी से बांध कर महिला की जान बचाई यदि लोग बीच-बचाव नहीं करते तो वह उसकी जान ले लेता गाँव ब परिबार की मदद से तत्काल पुलिस को सूचना दी गई बेगमगंज से पहुंची 108 से घायल को सिविल अस्पताल लेकर आए और प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायसेन रेफर कर दिया। घटना की सूचना घायल के भाई संदीप लोधी एवं मां के लिए देकर उन्हें भी बुला लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरा कला निवासी रजनी लोधी उर्फ कलिया पुत्रि सोमेंद्र सिंह लोधी का विवाह 3 साल पहले हरिनारायण लोधी के पुत्र रतन सिंह के साथ हुआ था रतन सिंह शुरू से ही नशे का आदी है कई बार वह पत्नी के साथ मारपीट कर चुका है 2 माह तक रजनी बाई अपने मायके में रही समझौता होने पर पति फिर उसको ले आया दोनों से एक पुत्र भी है जो 2 वर्ष का है रविवार की दोपहर करीब एक बजे रतन सिंह ने अपनी पत्नी से नशे की हालत में शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे उसके पास पैसे नहीं होने पर उसने इनकार किया जिस पर आवेश में आकर रतन सिंह ने कुल्हाड़ी उठाकर पत्नी के ऊपर हमला कर दिया जिससे उसके दोनों हाथ लहूलुहान हो गए बाएं पैर के घुटने के ऊपर भी गहरा घाव हो गया इसे गंभीर अवस्था में सिविल
अस्पताल में डॉक्टर नितिन तोमर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर अवस्था में रायसेन रेफर किया गया है खून से लथपथ महिला दर्द के मारे चीखे मारते हुए अपनी आपबीती पुलिस को बताती रही। कुल्हाड़ी की मुंदी चोटे शरीर के अन्य हिस्सों में भी आई हैं ।इस संबंध में सुल्तानगंज थाना मे पदस्थ एएसआई बीबी तिवारी का कहना है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला रायसेन से जहां पर मामला बेगमगंज क्षेत्र का है खबर जिला रायसेन से राजेश साहू की खास रिपोर्ट
अस्पताल में डॉक्टर नितिन तोमर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर अवस्था में रायसेन रेफर किया गया है खून से लथपथ महिला दर्द के मारे चीखे मारते हुए अपनी आपबीती पुलिस को बताती रही। कुल्हाड़ी की मुंदी चोटे शरीर के अन्य हिस्सों में भी आई हैं ।इस संबंध में सुल्तानगंज थाना मे पदस्थ एएसआई बीबी तिवारी का कहना है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला रायसेन से जहां पर मामला बेगमगंज क्षेत्र का है खबर जिला रायसेन से राजेश साहू की खास रिपोर्ट
Please do not enter any spam link in the comment box.