पाँच आरक्षकों को लाल फीता लगाकर कराया प्रधान आरक्षक का पदभार ग्रहण
मंडीदीप : नगर के औद्योगिक थाना सतलापुर में पदस्थ पांच आरक्षकों को पदोन्नति का लाभ दिया गया है | गुरुवार में थाने में पदस्थ आरक्षक ओम प्रकाश सिंह, यमुना तिवारी, अजय सिंह, राजेश धाकड़ एवं वरुण धारिया को क्रमिक पदोन्नति का लाभ देकर प्रधान आरक्षक का पद दिया गया है |
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के आदेशनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी द्वारा समस्त थाना स्टाफ की मौजूदगी में औद्योगिक थाना सतलापुर में उपरोक्त आरक्षकों को आरक्षक से प्रधान आरक्षक पदनाम हेतु प्रधान आरक्षक फीत लगाकर उच्च पदनाम पर पदभार ग्रहण करवाया गया | इस अवसर पर समस्त नवीन प्रधान आरक्षकों को शुभकामनाएं दी गई |
Please do not enter any spam link in the comment box.