कोविड-19 के दौर में पर्सनल एवं प्रोफेशनल डेवलपमेंट कैसे करें ? अनुराग सागर
पर्सनालिटी डेवलपमेंट के अंतर्गत ऑनलाइन एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन
स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय रायसेन में पर्सनालिटी डेवलपमेंट के अंतर्गत महाविद्यालय के शिक्षक अनुराग सागर द्वारा एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया
जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में Dr. J.S. चौहान डायरेक्टर SATI कॉलेज विदिशा द्वारा प्रतिभागियों को बताया गया कि कोविड-19 के दौर में स्वयं का पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैसे कर सकते हैं
G.S. कुर्वेती सहायक माध्यमिक स्वामी विवेकानंद रायसेन द्वारा प्रतिभागियों को बताया गया कि हम इस कोविड-19 के दौर में तनाव से किस प्रकार मुक्त रह सकते हैं
डॉ. जी आर चेट्टी प्लेसमेंट ऑफिसर SATI कॉलेज विदिशा द्वारा बताया गया अपने व्यवसाय को व्यापार को कैसे बढ़ा सकते हैं
डॉ अनिल जुनेजा प्राध्यापक स्वामी विवेकानंद कॉलेज रायसेन द्वारा सभी वक्ताओं और श्रोताओं का स्वागत एवं धन्यवाद दिया गया बा एक अच्छी सीख के साथ वेबीनार का समापन किया गया बा छात्र-छात्राओं में एक अलग सा उत्साह ब मन में प्रशंसा देखने को मिली
संस्था प्रमुख प्रिंसिपल डॉ इशरत खान द्वारा आयोजक और आयोजन समिति की प्रशंसा की गई ताकि आगे भी विद्यार्थियों के हितों में ऐसे आयोजन कार्यक्रम कॉलेज में निरंतर होते रहे
अतः कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा कहा गया कि सर अनुराग सागर द्वारा पर्सनल एवं प्रोफेशनल डेवलपमेंट का वेबीनार हमें बहुत पसंद आया बा हम अपनी जिंदगी में और हर दिन के शेड्यूल में अपनाएंगे और अपने आप को प्रोफेशनल तौर पर तैयार करेंगे जिससे हमारी एक अलग ही छवि बने
Bebinar link in YouTube 👇👇
रायसेन से अभिषेक मालवीय की रिपोर्ट
Please do not enter any spam link in the comment box.