ट्रक ने काटी मासूम की गर्दन:बस में बैठी 11 साल की बच्ची उल्टी करने के लिए खिड़की से बाहर झुकी, सामने आ रहे ट्रक ने उड़ा दिया सिर
![बस को रगड़ते हुए निकला ट्रक, खिड़की से झांक रही मासूम का सिर कुचल गया। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/thumb/600x450/web2images/521/2021/03/30/5_1617091624.jpg)
- खंडवा के पास इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर हादसा, ट्रक जब्त, ड्राइवर फरार
- मां और बड़ी बहन के साथ जा रही थी बच्ची
देशगांव चौकी प्रभारी रमेश गवले ने बताया प्रभात सर्विस के नाम से यह बस प्रतिदिन खंडवा से इंदौर चलती है। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे वह खंडवा से निकली। 9 बजे के करीब रोशिया फाटे से पहले कश्मीरी नाले तक पहुंची ही थी कि सामने से आ रहा ट्रक नाले पर बस को क्रॉस कर रहा था। इस बीच वह बस से रगड़ाता हुआ निकला। बस में सवार खंडवा निवासी 11 साल की तमन्ना पिता हैदर ने खिड़की के बाहर सिर निकाला हुआ था जो बस और ट्रक के बीच में आ गया। घटना इतनी भयावह थी कि बालिका का सिर धड़ से अलग हो गया और सिर कटकर सड़क पर जा गिरा। ट्रक को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बड़वाह अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे
चौकी प्रभारी एसआई गवले के अनुसार तमन्ना के साथ उनकी मां रुखसाना और बड़ी बहन हिना खंडवा से इंदौर जा रही प्रभात बस में बड़वाह के लिए सवार हुए थे। वे अपने कामकाज से रिश्तेदारी में जा रहे थे। रोशिया से 2 किमी पहले कश्मीरी नाले के पास यह हादसा हो गया। उस वक्त तमन्ना ड्राइवर सीट के पीछे बैठी हुई थी। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.