खबर है जिला रायसेन की जहां तहसील गैरतगंज के जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हरदौट के आदर्श ग्राम हरदोट में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां बता दें कि इस पंचायत के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा शौचालयों में फर्जीवाड़ा कर लाखों की राशि डकारी गई, हितग्राही आज भी शौच के लिए बाहर जा रहे हैं कागजों में की गई खानापूर्ति बता दें कि गरीबों के परमिटों पर भी की जा रही अवैध वसूली बता दें कि आदर्श ग्राम हरदोट की ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के योजनाओं में लगाया जा रहा है पलीता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुखिया मामा शिवराज सिंह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी के आदेशों और निर्देशों की एवं रायसेन जिले के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के सख्त निर्देशों पर ग्राम पंचायत हरदोट में ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक के द्वारा उड़ाई जा रही धज्जियां जमकर ग्राम पंचायत में हो रहा है फर्जीवाड़ा बता दें कि रोजगार सहायक का कार्य कोई और अन्य व्यक्ति फर्जी तरीके से रखा गया है जिसके द्वारा भारी भ्रष्टाचार का आलम बना हुआ ग्राम पंचायत हरदौट की आदर्श ग्राम के हितग्राही आज भी शौच के लिए बाहर जा रहे हैं बता दें कि यहां की पंचायत में कुएं एवं खेत तालाब का कार्य जेसीबी पोकलेन मशीनों से हुआ जिसकी राशि अपने चहेते मिलने वालों के मजदूरी के नाम के राशि को फर्जी तरीके से खातों में डालकर कई लाखों रुपए की राशि को निकालकर हजम कर ली गई है कागजों में कागजी कार्रवाई खानापूर्ति की गई चर्चाओं में चर्चा का विषय बना हुआ है बता दें कि कुए खेत तालाब के नाम पर दलाली 20 हजार से लेकर 35 हजार की मोटी रकम को गरीब किसान भाइयों से वसूले गए वही गरीब हितग्राहियों से शासन की योजनाओं के नाम पर ग्राम पंचायत के हितग्राही ग्रामवासीयो से कई लाखों रुपए की राशि को डकारी गई आज भी हितग्राही परेशान गरीब किसान देखे जा रहे हैं बता दें कि शासन की विभिन्न योजनाओं में सरपंच सचिव रोजगार सहायक के द्वारा चूना लगाया गया है जिनके द्वारा भारी भ्रष्टाचार हुआ और हो रहा है जांचकर्ताओं के द्वारा खानापूर्ति करके कागजी कार्रवाई की जाती है जो जन चर्चाओं में हैं बता दें कि यहां पर ग्राम हरदोट में शौचालय तक नहीं बने हुए हैं बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा किसी के नाम किसी को करके मोटी रकम लेकर कागजी कार्रवाई की गई आज भी गरीब की कुटिला गोल गरीब हितग्राही खुले में निवासरत है बता दें कि गरीबी से गुजरते हुए मजदूर वर्ग के मजदूरी करने वाले हितग्राहियों से शौचालयों के नाम से यहां पर अवैध वसूली की गई है जो जांच का विषय है जन चर्चाओं में देखा जा रहा है बता दें कि ग्राम पंचायत हरदोट में गरीबों से गरीबी रेखा के राशन कार्ड के नाम पर छुट भैया नेताओं के द्वारा राशन कार्ड बनवाने की प्रत्येक हितग्राही से तीन-तीन हजार रुपए की राशि वसूली की गई है जन चर्चाओं में चर्चाओं का विषय बना हुआ है बता दें कि ग्राम पंचायत सरपंच सचिव रोजगार सहायक के इशारे पर यह सब कुछ फर्जी बाड़ा देखा जा रहा है बता दें कि शासन की योजनाओं में यहां के नागरिकों से छोटे बड़े कामों में अवैध राशि को वसूली जाती है यहां की ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक के भ्रष्टाचार की डोर बेलगाम देखी जा रही है शासन की योजनाओं में चूना लगाया जा रहा है बता दें कि ग्राम पंचायत हरदोट में निर्माण कार्य के नाम पर कागजों में खानापूर्ति करके लाखों रुपयों की राशि को डकारी गई है बता दें कि पूर्व में कोरोना महामारी के समय कार्यकाल में प्रधानमंत्री के द्वारा भेजा हुआ राशन पानी निशुल्क वाला एवं मध्य प्रदेश के मुखिया मामा शिवराज सिंह के द्वारा मध्य प्रदेश शासन के द्वारा निशुल्क राशन पानी गरीब असहाय लोगों को बांटने के लिए भेजा था परंतु जन चर्चाओं में चर्चाओं का विषय बना हुआ है वह राशन पानी गोलमाल देखा जा रहा है बता दें कि इसमें फूड विभाग के कर्मचारी अधिकारियों की मिलीभगत मुख्यालय गैरतगंज की जनपद पंचायत के वरिष्ठ अधिकारियों की कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते ग्राम पंचायत हरदौट के हाल बेहाल देखे जा रहे हैं स्थानी ग्राम पंचायत की आम जनता शिकायत कर्ताओं का कहना है कि उच्च स्तर से इस पंचायत की जांच होना चाहिए जिसका भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकता है बता दें कि ग्राम के अंदर स्वच्छ भारत का साफ सफाई के नाम पर नहीं हुआ कोई पालन ग्राम के अंदर जगह जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं विकास के नाम निर्माण कार्य यहां के हालात जीरो है ग्राम पंचायत के कर्मचारी अधिकारी सरपंच रोजगार सहायक सचिव भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार में लिप्त बने हीरो हैं l जांचकर्ताओं ने साधी चुप्पी अब इस पंचायत की जांच करेगा कौन जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौन आदर्श ग्राम हरदोट की ग्राम पंचायत में नहीं हो रहा ग्राम पंचायत में आदर्शों का पालन ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की डोर बेलगाम जन चर्चा में चर्चा का विषय है l
:-(खबर जिला रायसेन से राजेश साहू की रिपोर्ट)-:
हर खबर पर है हमारी नजर
MP 24x7 NEWS मध्य प्रदेश की आवाज
हो कहीं अपराध या हो रिश्वत खोरी तो वीडियो रिकॉर्ड करें सबूत के साथ हमें संपर्क करें WhatsApp 7477071513
👇🏻खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें👇🏻
MOB. 7477071513
Abhi Sarkar Media Network✒️
MP 24x7 NEWS👇🏻
हम से जुड़े रहे YouTube पर हमें Subscribe करें👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
Facebook पर हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें वह अपने दोस्तों में साझा करें 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
Twitter 👇🏻
व्हाट्सएप पर संपर्क करें👇
7477071513
व्हाट्सएप ग्रुप (X03)👇
#MP24X7NEWS #MPNEWS #VIDISHA #Raisen #Gairatganj #Dehgaon #Bhopal #Indore #MP24×7NEWS #mp24×7news #Gairatganj News #mp24×7newsGairatganj #newsong #breakingnews #ecommerce #fashionnews #sportnews #technews #musicnews #article #sneakernews #entertainmentnews #news #site #newseason #social
Please do not enter any spam link in the comment box.