*भोपाल*
*चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारँग का कांग्रेस ओर वामपंथी पर बड़ा आरोप*
*राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे धन संग्रह को लेकर विश्वास सांरग ने लगाया बड़ा आरोप*
*अवैध चंदा वसूली करते मिले युवक को लेकर बोले सारँग*
*ये कांग्रेस की साजिश है..धन संग्रह को बदनाम करने की कोशिश कर रही है कांग्रेस ओर वामपंथी*
कांग्रेस के कार्यकर्ता चंदे की फर्जी राशिद छपवा कर कर रहे है अवैध वसूली..
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान..
कांग्रेस को महंगाई पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है..
15 महीने की सरकार ने जितना पेट्रोल पर टैक्स लगाया है उतना कभी नहीं लगा..
कमल नाथ जी ने मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को खत्म करने का प्रयास किया..
बीजेपी सरकार ने केंद्र और राज्य में जनता की सेवा की है..
केंद्रीय बजट जो आया है वह विकासशील और आत्मनिर्भर भारत बनाने वाला बजट है..
बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.
कमलनाथ जी ने मध्य प्रदेश के एक भी किसान का कर्जा माफ नहीं.. जो योजना बीजेपी सरकार ने लागू की थी वही जो योजना को कमलनाथ सरकार द्वारा बंद कर दी
किसान इस देश से पिछड़ा है तो वह केवल कांग्रेस है. .
Please do not enter any spam link in the comment box.