प्रतिमाह 1 और 15 तारीख को नियमित सफाई के दिए निर्देश
मंडीदीप : औद्योगिक नगर में पार्कों, चौराहों और शासकीय भवनों में स्थापित महापुरषों की मूर्तियों की सफाई की गई | नपा अमले द्वारा नगर में स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती, अमर शहीद भगत सिंह, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदि महापुरषों की मूर्तियों की सफाई की गई | वहीँ बड़ी मूर्तियों की सफाई के लिए फायर वाहन की मदद से पानी की बौछार कर स्वच्छता की गई |
नपा की इस पहल की पूरे नगर में चर्चा है | नगरवासियों का कहना है कि आमतौर पर लोग मूर्तियाँ तो लगा देते हैं फिर उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं होता | परन्तु नवागत नपा सीएमओ सुधीर उपाध्याय नें बाकायदा आधिकारिक पत्र जारी कर कर्मचारियों को प्रतिमाह 1 तथा 15 तारीख को नगर की सभी मूर्तियों की सफाई के आदेश दिए हैं | नियमित सफाई और रखरखाव होने से मूर्तियों का सौन्दर्य बढेगा | नपा की इस पहल से इन महापुरषों के प्रति श्रद्धाभाव रखने वाले नगरजनों में हर्ष व्याप्त है |
Please do not enter any spam link in the comment box.