विदिशा पुलिस द्वारा किया गया एक व्यक्ति को गिरफ्तार जो कि नौकरी दिलवाने शादी करवाने का झांसा देकर अपने आपको वकील बताकर करता था लोगों से ठगी
Type Here to Get Search Results !

विदिशा पुलिस द्वारा किया गया एक व्यक्ति को गिरफ्तार जो कि नौकरी दिलवाने शादी करवाने का झांसा देकर अपने आपको वकील बताकर करता था लोगों से ठगी

खबर है जिला विदिशा से
जहां पुलिस द्वारा किया गया एक व्यक्ति को गिरफ्तार जो कि नौकरी दिलवाने शादी करवाने का झांसा देकर अपने आपको वकील बताकर करता था लोगों से ठगी
- विदिशा पुलिस ने माल्थोन सागर से आरोपी को किया गिरफ्तार
- युवक युवतियों की शादी कराने और शादी के बाद नौकरी दिलाने का देता था झांसा 
- प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर बटवा तथा पर्चा

LOCETION VIDISHA
ANCORE : विदिशा की पुलिस और ग्यारसपुर की पुलिस ने एक व्यक्ति का भंडाफोड़ किया है जो प्रधानमंत्री की तस्वीर लगा कर बैठे का परिचय में शादी का झांसा देकर लोगों को ठगता था.... पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि मूल रूप से भिंड का निवासी जो वर्तमान में सागर जिले के मालथौन में निवास कर रहा था इन टेंपलेट के जरिए लोगों को झांसे मे लेता था... युवक-युवतियों की शादी कराने के एवज में ढाई हजार से लेकर 3500 तक के रुपए फॉर्म भरने का काम करता था.... ग्यारसपुर के एक व्यक्ति को भी इसी प्रकार ठगी का शिकार बनाया... पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई... मोबाइल लोकेशन के आधार पर एडवोकेट सुनील दुबे जिसका वास्तविक नाम रामहेत कुशवाहा था को गिरफ्तार किया गया... उसके पास मौजूद रजिस्टर पर 192 लोगों की ठगी के सबूत मिले हैं... जो पूरे प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों के रहने वाले लोग हैं.. पुलिस ने उसके पास से मोटरसाइकिल पायल और ₹55000 नगद कुल ₹170000 का मशरूखा भी जप्त किया है...एसपी विनायक वर्मा के अनुसार आरोपी द्वारा लगभग साढे 6 लाख की ठगी किए जाने की आशंका जताई जा रही है
विदिशा से ब्यूरो चीफ रंजित सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
विनायक वर्मा, एसपी विदिशा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------