सुल्तानपुर के नगर में चल रहा स्वच्छ भारत का सफाई अभियान
Type Here to Get Search Results !

सुल्तानपुर के नगर में चल रहा स्वच्छ भारत का सफाई अभियान

खबर है जिला रायसेन से
 जहां पर नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर के नगर में चल रहा स्वच्छ भारत का सफाई अभियान जारी बता दें कि नगर की पावन नदी मैं बरसों से जमा हुआ जगह जगह नदी में गंदे मलबे को देखा जा रहा था नगर में पावन नदी की सुंदरता जल मैं गंदगी की कचरे की लहर में नदी की लहर देखी जा रही थी बता दें कि नदी के पावन जल के ऊपर हरि परत ने अपना विकराल रूप रख लिया है बता दें कि नदी के अंदर कीड़े मकोड़े जीव जंतुओं ने बास ले रखा है बता दें कि एक कार्यक्रम मैं आए भोजपुर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र पटवा ने सर्वेक्षण किया सर्वेक्षण के दौरान सुल्तानपुर की नदी में सफाई का काम जारी है बता दें कि इस पहल में कार्यक्रम में आए हुए पूर्व मंत्री भोजपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक सुरेंद्र पटवा के निर्देशों पर पावन नदी की सफाई जारी चल रही है बता दें कि स्वच्छ भारत के तहत इस अभियान को नगर पालिका परिषद ने संज्ञान में लेते हुए कार्य को संभाला बता दें कि यह कार्य पोकलेन जेसीबी द्वारा किया जा रहा है, बता दें कि भोजपुर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र पटवा ने निर्देशित किया है की नगर की पावन नदी को स्वच्छता का रूप दिया जाए बता दें कि विधायक के साथ में चल रहे नगर के पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर रम्मानी के मार्गदर्शन मैं सर्वेक्षण कर निरीक्षण के दौरान पहल करते हुए, नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत संज्ञान में लेते हुए सुल्तानपुर  नगर पालिका परिषद मैं पदस्थ वर्तमान सीएमओ सुलेखा जाटव के द्वारा नगर में निरंतर चल रहा स्वच्छ भारत के तहत साफ सफाई अभियान का निर्माण कार्य जारी बता दें कि नगर के अंदर रायसेन से बाड़ी बरेली मार्ग पर स्थित नगर की पावन नदी जोकि इस नदी में बरसों से जमा हुआ गंदगी का मलवा देखा जा रहा था जो वर्तमान में नगर पालिका परिषद के द्वारा आनन-फानन में जेसीबी के द्वारा गंदे मलबे को निकाला जा रहा है नदी की सफाई चल रही है नगर में खुशियों का माहौल नगर में देखने को रहा है जो जन चर्चाओं में चर्चाओं का विषय बना हुआ है बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान में सुंदरता का रूप सुल्तानपुर के नगर में नगर पालिका परिषद मैं सफाई निर्माण कार्य जारी है l नगर पालिका परिषद के द्वारा स्वच्छ भारत के तहत सफाई अभियान में जुटी हुई है l
:-वाइट-:
 ठेकेदार प्रकाश पटेल सुल्तानपुर
:- वाइट-:
पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर रम्मानी सुल्तानपुर
:- स्थानी समाजसेवीयो की वाइट नगर में खुशी का माहौल
रायसेन से राजेश  साहू की रिपोर्ट

हर खबर पर है हमारी नजर 
MP 24x7 NEWS  मध्य प्रदेश की आवाज

हो कहीं अपराध या हो रिश्वत खोरी तो वीडियो रिकॉर्ड करें सबूत के साथ हमें संपर्क करें WhatsApp 7477071513

👇🏻खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें👇🏻
MOB. 7477071513

Abhi Sarkar Media Network✒️
MP 24x7 NEWS👇🏻

हम से जुड़े रहे YouTube पर हमें Subscribe करें👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

Facebook पर हमारे फेसबुक पेज को  लाइक करें  वह अपने दोस्तों में साझा करें 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

Twitter 👇🏻

 व्हाट्सएप पर संपर्क करें👇
 7477071513

 व्हाट्सएप ग्रुप (X03)👇

#MP24X7NEWS #MPNEWS #VIDISHA #Raisen #Gairatganj #Dehgaon #Bhopal #Indore #MP24×7NEWS #mp24×7news #Gairatganj News #mp24×7newsGairatganj #newsong #breakingnews #ecommerce #fashionnews #sportnews #technews #musicnews #article #sneakernews #entertainmentnews #news #site #newseason #social

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------