MP में वैक्सीनेशन:भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग बोले- अब तक 10.50 लाख डोज मिल चुके; सप्ताह के अंत तक 1200 केंद्रों पर टीका करण होने लगेगा
- कल से प्रदेश के 450 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा
- सीएम रहते नाथ ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई
- मध्य प्रदेश में अब तक 10 लाख 50 हजार डोज कोविशिल्ड और कोवैक्सिन के पहुंच चुके हैं। इनमें से डेढ़ लाख टीके कोवैक्सिन के हैं। सोमवार से भोपाल समेत प्रदेश भर के 450 केंद्रों पर टीका करण होगा। अब एक दिन में 45 हजार हेल्थ वर्कर को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। इसमें अब लिस्ट के साथ ही प्रोर्टल में दर्ज हेल्थ वर्कर को टीका लगाया जा सकेगा।
यह बात भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कही। उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन को लेकर पूरे प्रदेश में तैयारी पूरी हो चुकी है। यह सुचारू रूप से चल रहा है। सप्ताह के अंत तक प्रदेश के 1200 केंद्रों पर टीका करण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
तारीख का कोई बंधन नहीं
सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश में 70% तक टीका करण हो चुका है। तारीख को लेकर कोई बंधन नहीं है। स्वस्थ्य कर्मी अपने कम्फर्ट से वैक्सिनेशन करा रहे हैं। अब लिस्ट के अलावा पोर्टल में दर्ज हेल्थ वर्कर को वैक्सीनेशन लगाया जा सकता है। ऐसे में एक दिन में अब अधिक लोगों को टीका लगाने का प्रयास किया जा रहा है। भोपाल में सोमवार से 36 केंद्र पर टीका लगने लगेगा।
कमलनाथ पर निशाना
सारंग ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उनके विशेषाधिकार हनन नोटिस पर कहा कि यह हर विधायक का अधिकार है, लेकिन सुनिश्चित हो कि इसमें राजनीति न हो। कोरोना के समय में जब कमलनाथ सीएम थे, तब क्यों इतनी संवेदनशीलता नहीं दिखाई। सारंग ने कहा कि एक भी किसान अगर कांग्रेस के समर्थन में प्रदर्शन में शामिल हुए हों, तो में इनाम दे दूंगा। प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर किए जाने पर सारंग ने कहा कि पहली कार्रवाई पुलिस की तरफ से नहीं हुई। युवा कांग्रेस के गुंडों ने पहले पत्थर चलाए। कांग्रेस ने लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ा।
दिग्विजय पर लगाए आरोप
सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने गुंडों का नेतृत्व करने की सुपारी दी है। जो नेताओं ने प्रदर्शन किया वो गुंडे हैं। उन्हें पार्षद का टिकिट चाहिए। कांग्रेस के इंटरनल फीडबैक में कई जिलों में पार्टी संगठन कमजोर होने के फ़ीडबैक पर कहा कि कांग्रेस के पास नेता और नियत नहीं।
Source-https://www.bhaskar.com/local/mp/news/coronavirus-vaccination-drive-madhya-pradesh-bhopal-update-45000-health-workers-get-covid-vaccine-from-monday-128157529.html
Please do not enter any spam link in the comment box.