नगर में विभिन्न स्थानों पर मनाया गया गायक पंडित सचिन मिश्रा का जन्मदिन
बाबा साहब के दरबार में भक्तों ने मनाया सचिन का भव्य प्राकट्य उत्सव ज्ञात हो दिनांक 5 जनवरी को बाबा साहब दरबार गणेश चौक पर महंत श्री सतीश साहू जी के यहां में निरंतर आने वाले भक्तों गण एवं समय माताओं द्वारा नगर के प्रतिष्ठित गायक पंडित सचिन मिश्रा जी का जन्मदिवस संगीत में सुंदरकांड एवं माता की सुंदर सुंदर बेटों के साथ मनाया गया कार्यक्रम के दौरान पंडित सचिन मिश्रा ने सुंदरकांड गायन के साथ माता की बेटे गायें आने वाले समस्त भक्तों द्वारा माताओं द्वारा उनको आशीष स्वरूप आशीर्वाद प्राप्त होता रहा और कार्यक्रम समय दोपहर 12:00 बजे से निरंतर 3 घंटे चला कार्यक्रम में मुख्य रूप से समस्त साहू समाज और भक्त गण उपस्थित रहे सतीश साहू जी ने कहा की खदान से हीरा निकालने का कार्य मंडीदीप में हो रहा है जिसमें यह बालक जब छोटा सा था तभी से इस बात को देखा जा सकता था कि यह क्षेत्र में अपना नाम करेगा और निश्चित ही इसके द्वारा समूचे राष्ट्र में यह नगर का नाम करेगा इन्हीं शब्दों के साथ सभी लोगों ने हर्षोल्लास से आशीर्वाद प्रदान किया,
शाम 7:00 बजे पवन मिश्रा जी के निवास स्थान पर नगर के समस्त कलाकारों का समागम हुआ जिसमें समस्त कलाकारों ने मिलकर पंडित सचिन मिश्रा जी का जन्मदिन मनाया इस कार्यक्रम का आगाज सुंदर सुंदर गीतों के साथ हुआ और नगर के साथ-साथ महानगर भोपाल विदिशा होशंगाबाद से भी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी जिसमें मुख्य रुप से भोजपुरी गायक पवन गिरी जी ने अपने गीतों से सबका मन मोह लिया भोपाल से पधारें गायक प्रशांत पाराशर के गीतों पर भी लोगों ने लोगों ने बहुत आनंद लिया संगीतकार कृष्णा पंडित के द्वारा सूफी गायन कभी सपने बहुत आनंद लिया भोपाल से पधारी मनोरमा सिंह बघेल ने बघेली गीत से समा बांध दिया और साथ ही साथ सारिका इंगले मैया रानी की भेंटे सुना कर सबको मंत्रमुग्ध किया प्रस्तुतियों के दौरान पंडित सचिन मिश्रा जी के पिताजी श्री रमेश मिश्रा जी ने सभी को कृतज्ञता पूर्ण धन्यवाद ज्ञापन किया और माता श्री श्रीमती पुष्पा मिश्रा जी ने लोकगीत गाकर सोहर गाकर सब का आकर्षण अपनी ओर खींच लिया कार्यक्रम में भाई अमित गंगेले और अंकित गंगेले दोनों भाइयों ने अपनी जुगलबंदी से संगीत का समा बांधा आए हुए समस्त मेहमान सब के गीतों पर झूमते और नाश्ते दिखाई देते रहे कार्यक्रम में अन्य कलाकार शिवांश सोनी पवन गिरी पंडित रामस्वरूप तिवारी विनोद सिंह राजपूत सचिन विश्वकर्मा सुमित रफ्तार अर्जुन प्रजापति अशोक मालवीय रामरतन मालवीय बृजेश विश्वकर्मा अमित मिश्रा शिवम मिश्रा शिवेंद्र शिवेंद्र ठाकुर शिव सुंदर गौतम सोनम मिश्रा आदित्य मालवीय ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित किसान कांग्रेस सचिव राम मणि द्विवेदी जी अपनी मित्र मंडली के साथ उपस्थित हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव जी भी उपस्थित रहे राम मणि द्विवेदी जी ने भी क्षेत्रीय लोकगीत गाकर समा बांध दिया साथ ही साथ सतलापुर से पधारे भाई लकी शर्मा ने भी अपनी आवाज में शेरो शायरी के साथ गीत सुनाए पवन मिश्रा जी के परिवार ने वाह मित्र गणों ने सबको इसने पूर्ण धन्यवाद कहकर कार्यक्रम का समापन किया l
Please do not enter any spam link in the comment box.