अब आधुनिक मशीन ट्रू नॉट से होगी टीवी की जांच
Type Here to Get Search Results !

अब आधुनिक मशीन ट्रू नॉट से होगी टीवी की जांच

 

  • अब नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आधुनिक मशीन ट्रू नॉट से होगी टीवी की जांच,
  • मरीजों को अब नहीं जाना पड़ेगा 70 किलोमीटर दूर रायसेन,
  • मंगलवार से शुरू हुई सुविधा, नगर के 95 सहित क्षेत्र के 198 टीवी मरीजों को मिलेगा लाभ,


कृष्णा पंडित मंडीदीप। खतरनाक और जानलेवा टीवी बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए यह राहत भरी खबर है। अब उन्हें बलगम सहित अन्य जांच कराने के लिए 70 किलोमीटर दूर रायसेन स्थित जिला अस्पताल जाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। बल्कि यह जांच सुविधा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  ही आसानी से मिल जाएगी। दरअसल स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रू नॉट नाम की एक मशीन इस स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध करा दी गई है। इसे मंगलवार से प्रारंभ भी कर दिया गया है। इस सुविधा का लाभ नगर के 95 और क्षेत्र के 198 टीवी मरीजों को  मिलेगा। स्थानीय स्तर पर ही यह जांच सुविधा मिलने से सबसे बड़ा लाभ गरीब वर्ग के मरीजों को होगा। अब उन्हें महंगा किराया खर्च कर रायसेन स्थित जिला अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। अब इसी केंद्र से उन्हें सिर्फ 2 घंटे में ही जांच रिपोर्ट आसानी से मिल जाएगी। जबकि अब तक इसके लिए उन्हें पूरा दिन खराब करने के साथ ही मजदूरी का नुकसान भी उठाना पड़ता था। लेकिन अब यह नई सुविधा मिलने से उनका समय तो बचेगा ही पैसों की भी बचत होगी।

नगर सहित पूरे विकासखंड में यह जानलेवा टीवी बीमारी तेजी से फैल रही है। इसकी सच्चाई का पता नगर स्थित सीएचसी सेंटर के आंकड़ों से पता चलता है। यहां दर्ज आंकड़े बताते हैं कि क्षेत्र में वर्तमान में टीवी मरीजों की संख्या 198 है इनमें 130 पुरुष 61 महिलाएं कथा 7 बच्चे भी   शामिल है, जबकि पिछले 3 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस सेंटर में 
7834 लोगों की टीवी की जांच की गई। जिनमें से  652पुरुष, 383 महिलाएं एवं 56 बच्चे टीबी से पीड़ित पाए गए। यह तो केवल औबेदुल्लागंज ब्लॉक के ही आंकड़े हैं। यदि इसमें जिलेभर के मरीजों की संख्या जोड़ दी जाए तो , आंकड़ा हजारों में पहुंच जाता है। ऐसे में इतने टीवी संक्रमित मरीजों की जांच और उनका इलाज कराने के लिए काफी संसाधनों और डॉक्टरों
की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन जिला मुख्यालय पर स्थित अस्पताल में इन की भारी कमी बनी हुई है। वहीं सबसे अधिक मुश्किल टीवी संदिग्धों की सैंपल की जांच में आती थी । स्वास्थ्य कर्मियों को सैंपल की जांच कराने के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ता था। इन सब परेशानियों को देखते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी  डॉ अरविंद सिंह चौहान के प्रयासों से नगर के सीएचसी में करीब 7 लाख रुपए कीमत की ट्रू नॉट मशीन लगाई गई है। यह मशीन स्थापित होने के बाद अब इस सेंटर में जांच कराने वाले मरीजों के सैंपल जिला अस्पताल नहीं भेजने पड़ेंगे। और ना ही किसी मरीज को वहां रेफर करने की आवश्यकता होगी। 

2 घंटे में मिल जाएगी रिपोर्ट:

अब तक टीवी मरीजों को फेफड़े बलगम और हड्डी की जांच कराने के लिए अधिक पेंडेंसी होने के कारण करीब 2 दिनों तक लंबा इंतजार करना पड़ता था। परंतु इस नई मशीन की सुविधा मिलने से मरीजों को केवल 2 घंटे में ही जांच रिपोर्ट मिल जाएगी।


अब तक ऐसी थी व्यवस्था:

इस सेंटर में  पूरे क्षेत्र से प्रतिदिन औसतन 5 लोग टीवी की जांच कराने आते हैं। जिनकी जांच माइक्रोस्कोप तथा एक्स-रे के माध्यम से  करने की ही व्यवस्था थी । लेकिन अब इस आधुनिक मशीन से शरीर में कहीं  भी मौजूद टीवी संक्रमण पता कर  रोगी को रोग मुक्त किया जा सकता है। अभी इस प्रकार की सुविधा जिले पर ही संभव थी। जो अब सब डिवीजन के टीवी मरीजों को भी उपलब्ध हो गई है।

वायु प्रदूषण बना सबसे बड़ी वजह :

नगर में तेजी से बढ़ रही टीवी बीमारी का कारण विभिन्न कारखानों से निकलने वाली धूल एवं जहरीले धुएं को माना जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार कारखानों से निकलने वाले अपशिष्ट गैस टीवी की बीमारी का कारण बन रही है। यह प्रदूषण इतना घातक होता है कि टीवी से पीड़ित रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता को भी कम कर देता है। जिसके चलते रोगी 6 माह के डॉट्स कोर्स से भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाते हैं । हालांकि स्वास्थ विभाग द्वारा इसकी रोकथाम के लिए कंट्रोल प्रोग्राम चलाया जा रहा है।

टीबी रोग के लक्षण एवं उपचार:

क्षय रोग के मुख्य लक्षणों में रोगी को 2 सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना, खंखार में खून आना, शाम के समय बुखार आना, रात में पसीना आना, भूख नहीं लगना एवं वजन कम होने के साथ सीने एवं पैरों में हमेशा दर्द बना रहना। इस स्थिति में रोगी को नजदीकी जांच केंद्र में जाकर  बलगम की जांच कराना चाहिए। 

टीवी से होने वाले नुकसान:

 बीएमओ एवं जिला क्षय रोग अधिकारी  डॉ अरविंद सिंह चौहान बताते हैं कि यह लोग इतना  खतरनाक है कि एक टीवी मरीज 20 स्वस्थ लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। टीबी हमारे फेफड़ों के अलावा शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करती है। अब तक  विकासखंड में टीवी जांच के लिए कोई आधुनिक संसाधन उपलब्ध नहीं थे। लेकिन अब मंडीदीप अस्पताल में  टीबी की आधुनिक ट्रू नाट मशीन लगा दी गई है। जिससे मरीज के किस अंग में टीवी है इसका पता इस मशीन से  बड़े ही आसानी से लगा सकते हैं तथा टीबी से मुक्त हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सुविधा मिलने से जिला अस्पताल में सिंपलों की पेंडेंसी कम हो जाएगी साथ ही मरीजों को तत्काल उपचार लाभ दिया जा सकेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------