मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य विभाग से सांची विधानसभा के डॉक्टर प्रभु राम चौधरी राधा कृष्ण जी के दरबार में
शुक्रवार, जनवरी 29, 2021
0
प्राचीन तीर्थ स्थल महलपुर पाठा में स्वास्थ्य मंत्री का हुआ भ्रमण गैरतगंज । तहसील मुख्यालय गैरतगंज के अंतर्गत बीते दिन भोपाल से जिला रायसेन में नगर भ्रमण रोजगार मेले में गैरतगंज पहुंचे , वहीं स्वास्थ्य मंत्री का राधा कृष्ण दरबार प्राचीन तीर्थ स्थल महलपुर पाठा जो ढकना के नाम से जाना जाता है जो भी व्यक्ति इस दरबार में आते हैं ईश्वर की कृपा से उनकी मन्नतें पूरी होती हैं , बता दें कि प्राचीन स्थल पर वर्षों से चल रही सीताराम संकीर्तन जिसमें शामिल हुए । मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य विभाग से सांची विधानसभा के डॉक्टर प्रभु राम चौधरी का राधा कृष्ण जी के दरबार में सीताराम संकीर्तन में शामिल हुए भगवान के दरबार में भक्तों के बीच में खुशियों का माहौल देखा गया है , वही स्वास्थ्य मंत्री का राधा - कृष्ण दरबार से भोपाल जाते समय ग्राम महलपुर पाठा में ग्राम के पूर्व सरपंच मसरूर पटेल के निज निवास पर स्वास्थ्य मंत्री रूके और गरीब जनता की भावनाओं में स्वास्थ्य मंत्री भोर विभोर हए स्वास्थ्य मंत्री ने गरीब जनता की समस्याएं सुनी और समस्याओं का समाधान किया वही मंत्री के द्वारा कहा गया कि हमारे होते हुए कभी भी गरीब परेशान नहीं रहेगा गरीबों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारी कर्मचारियों को लगाई फटकार जनता को खुशियों का माहौल देखने को मिला ।
Please do not enter any spam link in the comment box.