पहचान वाले ने ही उठाया फायदा:50 साल के इलेक्ट्रीशियन ने महिला को होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म; वीडियो बनाकर बदनाम करने और बच्चों को मारने की देने लगा धमकी
Type Here to Get Search Results !

पहचान वाले ने ही उठाया फायदा:50 साल के इलेक्ट्रीशियन ने महिला को होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म; वीडियो बनाकर बदनाम करने और बच्चों को मारने की देने लगा धमकी

 

पहचान वाले ने ही उठाया फायदा:50 साल के इलेक्ट्रीशियन ने महिला को होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म; वीडियो बनाकर बदनाम करने और बच्चों को मारने की देने लगा धमकी

आरोपी ने महिला को उसके निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर होटल में आने को मजबूर किया था। - प्रतीकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar
आरोपी ने महिला को उसके निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर होटल में आने को मजबूर किया था। - प्रतीकात्मक फोटो
  • वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था
  • भोपाल में 50 साल के एक अधेड़ ने 47 साल की एक महिला से होटल में दुष्कर्म किया। आरोपी ने परिचित होने का फायदा उठाकर महिला के अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए थे। उसके बाद से वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर देर रात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है।

कोहेफिजा पुलिस के अनुसार 47 वर्षीय महिला निशातपुरा इलाके में रहती है। वह हाउस वाइफ है। बुधवार रात करीब 12 बजे उसने थाने में शिकायत करते हुए FIR दर्ज कराई। उसने बताया कि 50 साल का रोशन कुशवाहा उसका पूर्व परिचित है। वह कई दिनों से उसे डरा धमका रहा था। उसका कहना था कि उसने उसके कुछ निजी फोटो और वीडियो बना लिए हैं।

वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा। उसकी बात मानने से मना करने पर वह बदनाम करने और उसके बच्चों को मारने की धमकी देने लगा। महिला ने आरोप लगाया कि इसी डर के कारण पिछले दिनों आरोपी के कहने पर वह कोहेफिजा स्थित एक होटल में उससे मिलने पहुंची। यहां वह उसे जबरन एक कमरे में ले गया और उसके साथ ज्यादती की थी। महिला का कहना है कि आरोपी इसके बाद भी उसे परेशान और ब्लैकमेल कर रहा था। इसी से परेशान होकर उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत की है।

आरोपी का मोबाइल फोन खोलेगा राज

मामले की जांच कर रही एसआई रीता चौहान ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी रोशन के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। महिला के बताए अनुसार आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। उसके साथ ही उसका मोबाइल भी जब्त किया जाएगा। पूछताछ और मोबाइल फोन की डिटेल निकलवाने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। आरोपी रोशन इलेक्ट्रीशियन है।

Source-https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/bhopal-hotel-rape-case-madhya-pradesh-man-rapes-47-year-old-woman-128146932.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------