आज दिनांक 24 दिसंबर 2020 को दोपहर लगभग 2:00 बजे के करीब ग्राम पोलाहा निवासी श्री ताराचंद लोवंशी पिता चंपा लाल लोवंशी विद्युत विभाग मंडीदीप (पोलाहा) लाइनमैन हरिचरण के पास हेल्पर के पद पर काम कर रहे थे। बिजली लाइन में किसी प्रकार की खराबी होने के कारण ग्राम बरखेड़ा सेतू के टोला नशखेड़ा में हरिचरण लाइनमैन परमिट लेकर बिजली सुधारने का कार्य कर रहे थे। जिसकी सूचना पूर्व में बिजली विभाग को थी और नांदौर से बरखेड़ा की बिजली लाइन बंद की गई थी, ताराचंद 1100 केबी की लाइन में उपर चढ़कर के काम कर ही रहे थे, कि अचानक बिजली विभाग द्वारा बिजली लाइन पोलाहा सब स्टेशन से चालू कर दी गई, जिसके कारण देखते ही देखते तारा चंद्र की मौत बिजली के खंभे पर हो गई, मौत होने के बाद ताराचंद का मृत शरीर लगभग 20 फीट ऊंचे खंभे से नीचे गिरा गया, इसके बाद नशखेड़ा टोला के स्थानीय निवासियों द्वारा मंडीदीप पुलिस को सूचना दी गई एवं मंडीदीप पुलिस आकर के पंचनामा कायम कर शव को पीएम हेतु ले गए। मंडीदीप m p e b के अधिकारियों ने फोन तक नहीं उठाया, घटना स्थल से भागे कर्मचारी
Please do not enter any spam link in the comment box.