पूर्णाहुति के साथ हुआ यज्ञ अनुष्ठान का समापन
मंडीदीप से केशव सुनील की रिपोर्ट
रायसेन जिले के औद्योगिक नगर मंडीदीप में सतलापुर के श्री खेड़ापति माता मंदिर परिसर में आयोजित किए जा रहे नौ दिवसीय नव कुंडीय श्री श्री 1008 श्री शतचंडी यज्ञ अनुष्ठान का गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। यज्ञ आचार्य पंडित राजेंद्र शर्मा नेबताया कि यह अनुष्ठान कोरोना महामारी की शांति और प्रदेश व देश की सुख समृद्धि के साथ पर्यावरण शुद्धता के निमित्त किया गया। बीते 23 सितंबर से यह अनुष्ठान चल रहा था जो गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया।समापन अवसर पर आयोजन समिति द्वारा नगर भंडारा आयोजित ना कर सोशल डिस्टेंसिंग गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रसादी वितरित की गई। यज्ञ आचार्य शर्मा ने बताया कि समिति ने आगामी वर्ष में भी यज्ञ कराने का निर्णय लियाहै। ज्ञात हो कि सतलापुर में रहवासियों द्वारा लगातार 12 वर्ष से धर्म के प्रचार प्रसार के साथ पर्यावरण की शुद्धता के लिए यह धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है।
Please do not enter any spam link in the comment box.