कलेक्टर से सम्मान प्राप्त करते ल्युपिन के अनिल गुप्ता
सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वाहन के लिए सदैव तत्पर है ल्युपिन – केसी शर्मा
3.75 लाख रुपये मूल्य की नियोनेटल रेस्पिरेटर मशीन जिला अस्पताल को सौंपी, कलेक्टर नें किया ल्युपिन फाउंडेशन का सम्मान
मंडीदीप से चिकित्सा प्रतिनिधि गणेश कापसे की रिपोर्ट
रायसेन जिले के औद्योगिक नगर मंडीदीप में दवाइयाँ बनाने वाली कंपनी ल्युपिन लिमिटेड नें जिले में शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए जिला प्रशासन को नियोनेटल रेस्पिरेटर मशीन डोनेट की | मशीन की कीमत लगभग 3.75 लाख है । ल्युपिन की ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन संस्था द्वारा प्रदान की गई यह मशीन जिला कलेक्टर उमाकांत भार्गव ने जिला अस्पताल के सिविलसर्जन एके शर्मा को सौंपा । यह मशीन नवजात शिशु की मृत्युदर को कम करने में मददगार सिद्ध होगी । ल्युपिन फाउंडेशन द्वारा अस्पताल के संम्बन्धित डॉक्टर और स्टाफ को मशीन के संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया ताकि मशीन का सही रूप सेसदुपयोग हो सके ।
जिला कलेक्टर और सिविल सर्जन ने मानव सेवा के लिए ल्युपिन के इस योगदान की प्रसंशा करते हुए संस्था को सम्मान स्वरूप एक प्रशंशा पत्र प्रदान किया । इस संबंध में ल्युपिन मंडीदीप के प्रमुख केसी शर्मा और ल्यूपिन फाउंडेशन के वरिष्ठ प्रबंधक अनिल गुप्ता नें आभार व्यक्त करते हुए बताया कि ल्युपिन कंपनी सामाजिक सरोकार निभाने के लिए हरसंभव तत्पर रहती है | उन्होंने बताया कि कोरोना संकट काल में भी ल्युपिन फाउंडेशन के माध्यम से कंपनी द्वारा शासन और प्रशासन के सहयोग के साथ ही निरंतर जनहित के कार्य किये जाते रहे हैं |
Please do not enter any spam link in the comment box.