दुर्गा प्रतिमा स्थापना में अड़चन डाल रहा रेल्वे प्रबंधन
Type Here to Get Search Results !

दुर्गा प्रतिमा स्थापना में अड़चन डाल रहा रेल्वे प्रबंधन

स्थापना रोकने दुर्गा चबूतरे पर डाली रेल पटरी और चाभियाँ, भक्तों में तनाव,

पिछले 40 वर्षों से रेलवे कॉलोनी के अंदर मनाया जाता है दुर्गा उत्सव

औबेदुल्लागंज से प्रीतम राजपूत की रिपोर्ट

रायसेन जिले के उपसंभाग औबेदुल्लागंज के वार्ड नंबर 13 रेलवे कॉलोनी में विराजमान होने वाली देवी माँ देवी की प्रतिमा स्थापना कोरोना के चलते विवादों में आ गई। माँ रेल्वे दरबार दुर्गा उत्सव समिति द्वारा लगभग 35-40 वर्षों से रेलवे कॉलोनी के अंदर नो दिवसीय दुर्गा उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। आयोजन समिति के सदस्य इस वर्ष भी देवी माँ को बैठाने के लिए तैयारी कररहे थे। लेकिन स्थानीय रेलवे प्रशासन ने यहॉ प्रतिमा स्थापना व उत्सव पर रोक लगा दी। रेलवे के प्रशासनिक अधिकारी ने स्वयं आकर आयोजन की तैयारी कर रहे समिति के सदस्यों को रोक दिया | समिति के सदस्य निर्मल यादव, भूरा चौहान, भूपेंद्र कपूर, योगेश श्रीवास्तव एवं मदन निहाल ने बताया कि रेलवे अधिकरियों द्वारा केंद्र की गाइड लाइन का बहाना बनाकर धार्मिक कार्य में अडंगा डाला जा रहा है और रेलवे केउच्च अधिकारियों से परमीशन लेने की बात कही जा रही है। वही समिति के सदस्यों द्वारा जब उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह कार्य वहीँ के स्थानीय अधिकारी का है। इस संबंध में हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष सौरभ खरे ने बताया कि उन्होंने रेल्वे अधिकारी से बात की तो जबाब मिला कि कोरोना के चलते अभी तक केंद्र से कोई गाइड लाइन अभी तक  प्राप्त नहीं हुई है इसलिए विभागीय सीमा के अंदर  प्रतिमा स्थापना की अनुमति नही दी जा सकती । श्री खरे नें कहा कि समिति द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि जनभावना को ध्यान में रखते हुये प्रतिमा स्थापना किये जाने कामार्ग तलाशा जा सके ।

कालोनी में बढ़ रहा तनाव –

ज्ञात हो कि अनलॉक की प्रक्रिया के तहत देवी उत्सव आयोजन की आज्ञा सरकार द्वारा प्रदान की जा चुकी है | लेकिन रेल्वे के स्थानीय प्रशासन द्वारा धार्मिक आयोजन में इस प्रकार बेबजह रुकावटें पैदा करने के कारण माँ के भक्तों में तनाव का माहौल बना हुआ है | देवी प्रतिमा स्थापना की परमिशन ना मिल पाने के चलतेसमिति के सदस्य खासे परेशान हैं | समिति के सदस्यों नेमामले के समाधान के लिए राजनैतिक विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं | इस संबंध में औबेदुल्लागंज भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे काकहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है | तहसील प्रशासन और रेलवे के उच्च अधिकारियों से बात की जा रही है, कोई न कोई रास्ता जरूर निकाला जाएगा। वहीरेल्वे द्वारा तैयारी को रोकने के लिए माताजी को विराजमान किये जाने वाले चबूतरे पर रेल में उपयोग होने वाली चाबियों ओर पटरियों को डाल दिया गया है।

पिक : MD 081001

=====================================

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------