स्थापना दिवस पर पुस्तकालय, किचिन शेड, शौचालय, बुजुर्गों एवं बच्चो के लिए एक्सूप्रेशर टाइल्स के साथ ही पेड़ पौधे लगाकर सुसज्जित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया
मंडीदीप से जीतेन्द्र मुद्गल की रिपोर्ट
नगर में कहाँ किस चीज की कमी है, अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को कहाँ क्या चाहिए, यह अच्छी तरह से समझता है ल्युपिन फाउंडेशन | इसका प्रमाण ल्युपिन फाउंडेशन नें अपने 32 वें स्थापना दिवस पर रायसेन जिले के औद्योगिक नगर मंडीदीप के स्लम एरिया राहुल नगर में सर्वसुविधायुक्त सुसज्जित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करके दिया | ल्युपिन द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में जनसुविधा के लिए विकास के कार्य किये गए हैं, परिसर में एक सामुदायिक भवन, पुस्तकालय, किचिन शेड, शौचालय, बुजुर्ग एवं बच्चो के लिए एक्सूप्रेशर टाइल्स एवं साथ ही पेड़ पौधे लगाकर परिसर का कायापलट किया गया है |
माँ सरस्वती एवं महात्मा गाँधी की पूजा के बाद काटा फीता
कम्पनी के वरिष्ठ प्रबंधक अनिल वर्गीस नें बताया कि शुक्रवार को आयोजित लोकार्पण कार्यकृम का प्रारम्भ अतिथियो ने विद्यादायिनी माँ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा का पूजन करने के बाद फीता काट कर किया गया | कार्यक्रम मुख्य अतिथि आल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के साथ ही एचईजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनीष गुलाठी, ल्युपिन लिमिटेड के साइट हेड एवं सीनियर वाईस प्रेसिडेंट केसी शर्मा, ल्युपिन फाउंडेशन से क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अनिल गुप्ता के गरिमामय सानिध्य में सम्पन्न हुआ |
सभी नें की ल्युपिन के सेवाकार्य की सराहना
अपने उद्बोधन में ल्युपिन के केसी शर्मा ने नगरवासियों को बधाई देतें हुए कहा कि यह भवनअब आपका है भवन का रखरखाव एवं स्वछता रखते हुए आपको इसका उपयोग करना है | उन्होंने आगे कहा कि ल्युपिन हमेशा ग्रामीण विकास के कार्य में रहा है और आगे भी रहेगा | वहीँ एचईजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनीष गुलाठी ने ल्युपिन द्वारा निर्मित भवन की सराहना की उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि सामुदायिक भवन और परिसर एक आकर्षण का केंद्र बन गया है यह सभी तरह की सुविधाओं से भरा हुआ है बस नगरवासियों को इसका सही तरीके से उपयोग करना है उन्होंने ल्युपिन को इस कार्य के लिया धन्यवाद दिया | इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास में सराहनीय कार्य करने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया |
Please do not enter any spam link in the comment box.