जुआँ खेलते पकड़ाये पांच युवा, ताश पत्तों के साथ 3240 रुपये जब्त
मंडीदीप : अपराधों पर रोकथाम के लिए तत्पर औद्योगिक थाना सतलापुर पुलिस द्वारा आज बुधवार को पांच जुआँरियों को गिरफ्तार किया गया | आरोपियों के पास से ताश के पत्तों के साथ ही 3240 रुपये भी जब्त किये गए | मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी राजेश तिवारी के निर्देशन में प्रधान आरक्षक सुनील जोशी, जय प्रकाश वर्मा, आरक्षक सुनील लोधी, अशोक शिवहरे और राजेशधाकड़ ग्राम खनपुरा के आम रोड पर बबूल के पेड़ के नीचे पहुंचे | जहाँ मौके पर रुपए पैसों से ताश पत्तों पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाए गए आरोपियों को पकड़ा गया | थाना प्रभारी राजेश तिवारी नें बताया कि मामला धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने पर आरोपियों के पास से 3240 रुपए एवं ताश के पत्ते जप्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया | लगातार त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को क़ानून का पाठ पढ़ाने और सतलापुर थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने की पहल करने वाले थाना प्रभारी राजेश तिवारी की पूरे नगर में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है |
ये खेल रहे थे जुआँ -
सतलापुर के रहने वाले आरोपी संतोष पिता राजू राजपूत, जालम सिंह पिता हरनाम सिंह धाकड़, राकेश पिता लक्ष्मीराम लोवंशी, मुकेश पिता महेश राय, राममिलन पिता उत्तम सिंह प्रजापति जुआ खेलते गिरफ्तार हुए |
Please do not enter any spam link in the comment box.