विधानसभा प्रत्याशी ने मांगा विजय का आशीर्वाद
औबेदुल्लागंज से प्रीतम राजपूत की रिपोर्ट
सांची विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मदन चौधरी ने नगर के शिक्षाविद पंडित लक्ष्मीचंद जैन के आवास पर आकर उनसे चुनावी रण में सफलता का आशीर्वाद माँगा |
ओबैदुल्लागंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश जैन के पिता पंडित लक्ष्मीचंद जैन नें मंगल आशीर्वाद देते हुए कहा कि यदि आप ने "मान ली तो पराजय है और ठान ली तो विजय है" इसलिए धैर्य, लगन, ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य करते रहो सफलता आपके कदमों में होगी |इस अवसर पर साधु गौर खसरोद, पूर्व मंडी संचालक कमलेश लोधी, महेश जैन एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे |
Please do not enter any spam link in the comment box.