विश्वकर्मा जयंती आज, कारखानों में सादगी से होगी पूजा अर्चना
तेजी से चल रहा कारखानों में भगवान विश्वकर्मा के पांडाल सजाए जाने का काममंडीदीप से केशव सुनील की रिपोर्ट
औद्योगिक शहर में भगवानविश्वकर्मा की जयंती आज गुरुवार को मनाई जाएगी। इसी दिन सर्वपितृ मोक्ष के साथ श्राद्ध पक्ष का भी समापन होगा। अगले दिन शुक्रवार से अधिक मास लगजाएगा। शहर में हर साल धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण बड़े कार्यक्रम नहीं होंगे। कारखानों में सादगी के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की जाएगी। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस वर्ष कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों के परिवार केसाथ आम लोगों को कारखानों में भ्रमण करने की पहले की तरह अनुमति नहीं होगी। अब तक शहर के छोटे बड़े कई कारखाने आम लोगों के लिए विश्वकर्मा जयंती के दिन खुले रहते थे | जिससे वे उद्योगों में बनने वाले उत्पाद को नजदीक से देखपाते थे, लेकिन इस बार कारखानों के द्वार आम लोगों के लिए सीमित संख्या में खुले रहेंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.