![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjz7qwDumgmhWDfVAkGzTyPY5baQyipJ0oMH-EZuxZMVQXKBLil22Hzc87RschzWiF9XSsT07_dAh_8PIRJmcsWJ3ZyHqecAml-jIQ-mjcjoqkQqwDKlaXoCTKI5zSNRTZs6bmmCCi5ORlg/s0/IMG-20200918-WA0183.jpg)
ढाबा मालिक मनवीर सिंह उर्फ किटी भैया
कहासुनी का बदला लेने किया हत्या का प्रयास, मामला दर्ज
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjz7qwDumgmhWDfVAkGzTyPY5baQyipJ0oMH-EZuxZMVQXKBLil22Hzc87RschzWiF9XSsT07_dAh_8PIRJmcsWJ3ZyHqecAml-jIQ-mjcjoqkQqwDKlaXoCTKI5zSNRTZs6bmmCCi5ORlg/s0/IMG-20200918-WA0183.jpg)
औबेदुल्लागंज से प्रीतम राजपूत की रिपोर्ट
रायसेन जिले के थानासुल्तानपुर अंतर्गत सुल्तानपुर रोड पर बने ढाबे पर सोये हुए ढाबा मालिक के सर पर ढाबा कर्मचारी नें ही हथौड़े दे मारे । जोरदार तरीके से मारे गए हथोड़े की चोट इतनी गहरी लगी कि ढाबा मालिक को गंभीर हालत में तुरंत भोपाल रेफर किया गया | आनन फानन में औबैदुल्लागंज में रहने वाले ढाबा मालिक मनवीर सिंह उर्फ किटी भैया को नर्मदा हॉस्पिटल मिसरोद ले जाया गया जहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका जीवन बचाने का प्रयास जारी है |
मामले की जानकारी देते हुए सुल्तानपुर थाना प्रभारी अमरीश भोरे ने बताया कि आरोपी कर्मचारी जुगल किशोर यादव को तीन-चार दिन पहले ही औबेदुल्लागंज के पास से ढाबे पर काम करने के लिए लाया गया था | जहाँ विगत 17 –18 सितम्बर की दरमियानी रात को किसी बात को लेकर उसकी ढाबा मालिक से कुछ कहा सुनी हो गई थी | इसी का बदला लेने के लिए अट्ठारह सितंबर को सुबह 5 बजे के लगभग आरोपी जुगल किशोर ने ढाबा मालिक मनवीर सिंह 45 वर्ष के सर पर दो हथोड़ा मारकर उनकी हत्या का प्रयास किया | घटना के बाद पुलिस ने आरोपी जुगल किशोर 46 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है, उस पर आईपीसी की धारा 307 का मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है |
इनका कहना है – पुलिस द्वारा आरोपी जुगल किशोर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है | धारा 307 का मामला दर्ज कर विवेचना जारी है आगे की कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी | - अमरेश भोरे, थाना प्रभारी सुल्तानपुर, जिला-रायसेन, मध्यप्रदेश
बेहतरीन कवरेज
जवाब देंहटाएंPlease do not enter any spam link in the comment box.