हिंदू उत्सव समिति के चुनाव संपन्न
औबेदुल्लागंज से प्रीतम राजपूत की रिपोर्ट
रायसेन जिले के नगर औबेदुल्लागंज स्थित श्री राम मंदिर परिषर में रविवार को श्री हिन्दू उत्सव समिति की बैठक संपन्न हुई | जहाँ पर्ची सिस्टम से प्रभु श्रीराम की कृपा पाकर नगर के उत्साही सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ खरे को समिति का अध्यक्ष चुना गया । नगर में बीते कई दिनों से हिंदू उत्सव समिति चुनाव को लेकर सरगर्मियां चल रहीं थीं | इसी संदर्भ में श्री राम मंदिर में आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष पंकज यादव ने अपने कार्यकाल समाप्ति की घोषणा कर पद से त्यागपत्र दे दिया।इसके बाद अध्यक्ष के पद हेतु नगर के 6 युवाओं का नाम सामने आये | लेकिन एक नाम पर आम सहमति ना बन पाने के बाद पर्ची के माध्यम से चुनाव संपन्न कराया गया | जिसमें नगर के उत्साही युवा सौरभ खरे को प्रभु राम का आशीर्वाद मिला और वह निर्वाचित अध्यक्ष घोषित किये गए ।
सौरभ खरे के अध्यक्ष बनने पर उन्हें हिंदू उत्सव समिति के सभी पूर्व अध्यक्षों सहित मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों ने शुभकामनाएं प्रेषित की। वही नगर के सामाजिक कार्यकर्ता वागीश अग्रवाल, राजेश खटीक, हरपाल सिंह राजपूत, बृजेंद्र गुर्जर, सत्येंद्र पांडे, अनिल प्रजापति, वालू नरवरिया, पिंकू राणा, नरेंद्र सिंह राजपूत, सुमित जोशी, अशोक जयसवाल, अशोक शर्मा, विनोद नामदेव, राजेन्द्र परमार, संजय नरवरिया आदि ने सौरभ खरे को अध्यक्ष बनने पर बधाईयाँ दी। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल प्रजापति ने हिंदु उत्सव समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वह ज्ञापन देकर शासन द्वारा जारी किए गए 10 बाय 10 की जगह में दुर्गा पंडाल सजाने के नियमों में बदलाब की मांग करें।
शायद यह भी आपको पसंद आये -
हाईटेंशन की चपेट में युवक की मौत https://www.asianreporter.online/2020/09/blog-post_89.html
https://www.asianreporter.online/2020/09/blog-post_89.html
जवाब देंहटाएंPlease do not enter any spam link in the comment box.