जिला को नशा मुक्त बनाने की मुहिम को सिरे चढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा गांवों को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, ताकि योजनाबद्ध तरीके से नशे को जड़मूल से खत्म किया जा सके। डीसी रमेश चंद्र बिढाण के निर्देशानुसार अधिकारियों को एक-एक गांव गोद लेकर नशा मुक्त भारत अभियान की निगरानी व अन्य गतिविधियों की आयोजन की जिम्मेवारियां भी सौंपी गई हैं।
अभियान के तहत अभी तक 88 अधिकारी जिला के विभिन्न गांवों को गोद ले चुके हैं। गोद लेने की प्रक्रिया जारी है। डीसी ने गांव को गोद लेने वाले अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को एक ड्यूटी नहीं बल्कि एक सामाजिक सरोकार का कार्य मानते हुए ईमानदारी व जिम्मेवारी के साथ करें।
यदि वे समाज हित की भावना से इस दिशा में कार्य करेंगे तो उन्हें अवश्य ही सफलता मिलेगी। किसी व्यक्ति को जोकि अनजाने या किसी कारणवश नशे जैसी बुरी प्रवृति की दलदल में फंस गया है, उसे इससे बाहर निकालकर समाज की मुख्यधारा में जोडऩा भी पुण्य का कार्य है। इसलिए जिस भी अधिकारी ने जो गांव गोद लिया है, वहां ग्रामीणों को नशा के प्रति जागरूक करें व गांव को नशा मुक्त बनाकर गोद की धारणा की सार्थकता को सिद्ध करें।
इन गांवों को लिया गोद
नशा मुक्त अभियान के तहत अभी तक 88 अधिकारियों ने इतने ही गांव को गोद लिया है। प्रिसिंपल डॉ. केएल गुप्ता ने गांव सावंत खेड़ा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गिरिश ने गांव ढुकड़ा, प्रिंसिपल डॉ. राजेश मेहता ने गांव हांड़ीखेड़ा, एडीएसओ हनुमान प्रसाद ने गांव केलनियां, उप निदेशक ने गांव रायपुर, उप निदेशक ने गांव धिगतानियां, कार्यकारी अभियंता ने गांव तार बाबा सावन सिहं, डीपीएससी सुरेंद्र सैनी ने गांव वैद्यवाला, डीएसओ सुरेंद्र कुमार ने गांव मिरपुर, डीडीए डाॅ. बाबूलाल ने गांव भूना, डाॅ.सुभाष चंद्र ने गांव चक्कां, उपनिदेशक उद्योग ने गांव रासुलपुर, तहसीलदार नाथूसरी चौपटा ने गांव माखोसरानी, एसडीओ बीएंडआर ने गांव ढाणी 400, एसडीओ बीएंडआर ने गांव सांगर सरिस्ता, एसडीओ बीएंडआर ने गांव सिकंदरपुर, चुनाव तहसीलदार ने गांव मोरीवाला, जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र ने गांव खारेकां, एचएसएएम एसडीओ ने गांव मम्मड़खेड़ा, एचएसएएम एसडीओ ने बेगू, एचएसएएम एसडीओ ने मोधासिंघाना, एचएसएएम एसडीओ ने गांव खारिया, एचएसएएम इंजीनियर ने गांव नाथूसरी चौपटा, एचएसएएम इंजीनियर ने गांव वैद्यवाला, डीडब्ल्यूओ सुशील शर्मा ने गांव सहुवाला-1, टीडब्ल्यूओ कमल सिहं ने गांव बाजेकां, टीडब्ल्यूओ लाल चदं ने गांव छत्तरियांवाली, बीडीपीओ अनिल कुमार ने गांव सुल्तानपुरिया, डीआरओ विजेंद्र भारद्वाज ने गांव फरवाई, डीईओ आत्मा प्रकाश ने गांव पनिहारी,,बीइओ कृष्ण लाल ने गांव घोड़ावाली, बीईओ बड़ागुडा मनीषा ने गांव ढाब्बा, बीइओ हरमेल सिहं ने गांव नुहियावाली, बीइओ सुभाष कुमार ने गांव बनवाला, बीईओ जसपाल सिंह ने गांव गुडिया खेड़ा, रानी देवी ने गांव बरवाली-1,एएफएसओ नरेंद्र सरदाना ने गांव रामनगरिया, इंस्पेक्टर रणवीर सिंह ने गांव मोचीवाली, एएफएसओ कृष्ण चंद्र ने गांव रोहिरावाली, इंस्पेक्टर कश्मीरी लाल ने गांव दौलतपुरा खेड़ा, इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने गांव हरीपुरा, एएफएसओ जगतपाल ने गांव मिढानपुरा गोद लिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.