सतलापुर पुलिस नें 2 दिन में किया फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में औद्योगिक थाना सतलापुर पुलिस नें चोरों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया हुआ हैं | पुलिस द्वारा एक बार फिर औद्योगिक इकाई से हुई चोरी के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 2 दिन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 चोरों को हवालात पहुंचा दिया गया | वहीँ चोरी गए लगभग 8 क्विंटल सरिया के 8 बंडल भी बरामद कर लिए |
रायसेन जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने बताया कि विगत 6 सितंबर को अज्ञात चोरों ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित एलाइंस मेडिटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ताला तोड़कर अंदर रखा 8 एमएम का लगभग 8 कुंटल सरिया चोरी कर लिया था, जिसकी कीमत लगभग 30000 रुपये बताई जा रही है | |
त्वरित कार्रवाई की कर रहे प्रशंसा –
विवेचना में तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी राजेश तिवारी के साथ ही सहायक उपनिरीक्षक जयवीर सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सिंह, आरक्षक ओमप्रकाश एवं दिनेश के द्वारा प्रकरण का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमराज भील पिता सूरजमल उम्र 27 साल निवासी बड़ी मस्जिद के पास मंडीदीप, लोकेश हरिजन पिता फूल सिंह निवास निवासी महुआ खेड़ा थाना सतलापुर 22 वर्ष एवं राशिद पिता छोटे खान उम्र 28 साल निवासी झालारकला कटीघाटी थाना सतलापुर को गिरफ्तार करते हुए उनसे 8 बंडल सरिया जब्त कर लिया गया | इसके पहले भी एक फैक्ट्री से सिल्वर ब्रीजिंग चोरी के मामले में सतलापुर पुलिस द्वारा दो ही दिन में माल जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था | नगर के उद्योगपतियों द्वारा पुलिस की इस कार्यप्रणाली की प्रशंसा की जा रही है |
Please do not enter any spam link in the comment box.