प्रधानमंत्री मोदी को देखते ही उनके पास आ गया मोर, देखिए खास दोस्ती की शानदार वीडियो

PM MODI, NARENDRA MODI, MODI AND PEACOCK, PM HOUSE, LOK KALYAN MARG: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रकृति प्रेम एक बार फिर सामने आया है. उन्होंने कुदरत से अपने लगाव को दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ स्पेशल दोस्ती देखने को मिल रही है. यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
वह वीडियो में मोर को दाना चुगाते हुए नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने ये वीडियो कविता के साथ अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीएम आवास में पीएम मोदी मोर की अठखेलियों को निहार रहे हैं. वे अलग-अलग स्थानों पर मोर को हाथों से दाना खिला रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री आवास पर ही वह मोर रहता है. पीएम मोदी को देखते ही वह मोर उनके पास आ जाता है. कई बार मोर पीएम मोदी के बाग में दिखाई दे चुका है. वीडियो में पीएम मोदी लॉन में टहलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक कविता भी शेयर की है, जिसमें मोर, भोर, शांति, सुहानापन और मौन की अहमियत बताई है.
भोर भयो, बिन शोर,
मन मोर, भयो विभोर,
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,
मनमोहक, मोर निराला.
रंग है, पर राग नहीं,
विराग का विश्वास यही,
न चाह, न वाह, न आह,
गूँजे घर-घर आज भी गान,
जिये तो मुरली के साथ
जाये तो मुरलीधर के ताज.
जीवात्मा ही शिवात्मा,
अंतर्मन की अनंत धारा
मन मंदिर में उजियारा सारा,
बिन वाद-विवाद, संवाद
बिन सुर-स्वर, संदेश
मोर चहकता मौन महकता.
Please do not enter any spam link in the comment box.