महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विशिष्ट विभूतियों को जूरी में शामिल किया गया
उत्तर प्रदेश के जालौन स्थित शंकर फिल्म प्रोडक्शन द्वारा महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है जोकि दिनांक 17,18 और 19 अक्टूवर 2020 को त्रिदिवसीय आयोजन होगा। समारोह के आयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया की देश विदेश से आ रही फीचर फ़िल्म , शॉर्ट फ़िल्म ,बेबसीरीज, डोक्युमेंट्रीज फिल्मो के ऑफिसियल सिलेक्शन हेतु एक ज्यूरी कमेटी का गठन किया गया जिसमें डॉ. आलोक सोनी निर्देशक ,लेखक ,अभिनेता ( चीफ पेटरन एवं चीफ जूरी मेंबर) ओम कटारे ,अभिनेता ,निर्देशक मुम्बई डॉ.शुचिता सेठ ,सम्पादक ,लेखक ,फिल्म समीक्षक ,बाकू ,अजरबेजान सुजान प्रांजुल.,आध्यात्मिक प्रवर्तक ,सेवक -पशुपतिनाथ मंदिर , काठमाण्डू नेपाल प्रकाश भारद्वाज डायरेक्टर ,अभिनेता ,मुंबई कपिल कुमार ,अन्तर्राष्टीय पत्रकार ,लेखक ,निर्देशक ,अभिनेता ,बेल्जियम तमन्ना पाठक ,अभिनेत्री , मुंबई, अशोक मेहरा ,डायरेक्टर ,लैखक ,अभिनेता, मुम्बई आदि का नाम रखा गया हैं। अभी तक कुछ माननीयो की स्वीकृति मिल चुकी हैं। ज्यूरी मेम्बरों का कहना हैं। यह फ़िल्म फेस्टिवल दुनिया के पटल पर शीर्ष पर होगा क्योकि महाराजा अग्रसेन एक व्यक्ति नही थे । उनके आदर्श पूरी दुनिया को ज्ञात हैं। महाराजा अग्रसेन समस्त दुनिया के राजा थें।
Please do not enter any spam link in the comment box.