![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/24/orig_1_1598224397.jpg)
नाेएडा में करीब डेढ़ माह पूर्व दाैंगड़ा अहीर की बेटी की गुरुकुल में हुई संदिग्ध परिस्थितियाें में माैत के मामले में अब जिले भर में लाेग लामबंद हाेने लगे हैं। धार्मिक, सामाजिक संगठनाें के अतिरिक्त राजनीतिक संगठनाें से जुड़े लाेग पीडित परिवार से मिलकर ना केवल उन्हें न्याय दिलाने का भराेसा दिला रहे हैं, वहीं इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियाें, राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के माध्यम से राज्यपाल, सीएम, गृहमंत्री काे पत्र भेज रहे हैं। इसके साथ ही युवा व सामाजिक संगठनाें की तरफ से कैंडल मार्च निकाल कर मृतक बेटी सपना काे श्रद्धांजलि देकर अपनी सहानुभूति जता रहे हैं।
परिजनों से मिले राव नरेंद्र सीबीआई जांच की मांग
पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह रविवार को गाँव दौंगड़ा अहीर पहुंचे व पीड़ित परिवार से मुलाकात की व मौके पर ही परिवारजनों के सामने ही अलवर सांसद महंत बालकनाथ व गाजियाबाद से समाजवादी पार्टी के विधायक जितेंद्र यादव से दूरभाष पर वार्तालाप की व इस घटना के बारे में ना केवल विस्तार से अवगत करवाया, बल्कि दोषी पर कड़ी से कड़ी करवाई व तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
पाली में निकाला कैंडल मार्च: दौंगड़ा अहीर की बेटी सपना शर्मा को इंसाफ दिलाने के लिए गांव पाली मे युवा संगठन पाली ने कैंडल मार्च निकाल कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कैंडल मार्च बस स्टैंड पाली से शुरू होकर बाबा जयरामदास के मंदिर के समक्ष आकर समाप्त हुआ। इस दौरान युवा साथियों ने मृतका सपना शर्मा की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। दरिंदों को फांसी देने का और सीबीआई जांच की मांग की। समाजसेवी विष्णु तंवर ने बताया कि घटना के डेढ़ माह बाद भी नोएडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है।
उन्होंने हरियाणा सरकार से भी गुजारिश की है कि सपना शर्मा के मर्डर की सीबीआई जांच करवाएं। अगर हरियाणा सरकार और यूपी सरकार इस बेटी के माता-पिता को इंसाफ नहीं दिलाती है तो हम सरकार का पुरजोर विरोध करेंगे। इस अवसर पर गांव के युवा समाजसेवी विष्णु तंवर, सुरजीत, अजय तवर, ग्रामीण करणी सेना प्रधान गोविंद, कृष्ण शेखावत, प्रीतम सिंह, सीताराम, विक्की कोच, रवी, अनुराग तवर, ऋषि शेखावत, जीतू पाली कालू पाली, सुमन प्रजापत रणजीत प्रजापत आदि अनेक युवा शक्ति संगठन से जुडे युवा शामिल थे।
सामाजिक संगठनों ने की न्याय दिलाने की वकालात
रविवार काे क्षेत्र के अनेक सामाजिक संगठनाें ने अपने अपने स्तर पर मृतक छात्रा सपना काे न्याय दिलाने के लिए उसके परिवार से मुलाकात की। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मुकेश मेहता, अग्रवाल सभा के प्रधान नवीन मित्तल खुडाना, व्यापारी नेता नरेश चेयरमैन, सामाजिक कार्यकर्ता पवन धरसूं, दिनेश गाेयल, जिला पार्षद प्रदीप मालड़ा, युवा नेता अजय सिगड़िया आदि ने नोएडा गुरुकुल प्रकरण की निंदा की। साथ ही उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.