![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/25/53_1598312144.jpg)
राजकीय महिला महाविद्यालय, गोहाना की लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए बुक बैंक बनाया गया है। सोमवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार ने 150 किताबें दान करके बुक बैंक की शुरुआत की। इस बुक बैंक से कोई भी ज़रुरतमंद विद्यार्थी नि:शुल्क किताब जारी करा परीक्षा की तैयारी कर सकता है।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार के अनुसार उच्चतर विभाग ने राजकीय कॉलेजों को लाइब्रेरी में अलग से बुक बैंक तैयार करने के आदेश दिए थे। बुक बैंक कॉलेज में कार्यरत शिक्षक और सेवानिवृत्त शिक्षकों के सहयोग से शुरू किया जाएगा। कॉलेज में इसकी शुरुआत की गई हैं। कोई भी शिक्षक स्वेच्छा से अपने पास रखी इसमें दान कर सकता है।
इन किताबों का लाभ विद्यार्थी उठाएंगे। जो विद्यार्थी किताब नहीं खरीद सकते, वे विद्यार्थी बुक बैंक से किताब जारी कराकर तैयारी कर सकेंगे। वहीं, यदि उन्हें किताब की जरूरत नहीं है और किसी एक विषय का ही अध्ययन करता है तो लाइब्रेरी में बैठकर अध्ययन कर सकता है।
सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया जाएगा प्रोत्साहित
कॉलेज प्राचार्य के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षकों के पास घर पर लाइब्रेरी होती है। किताबों को पढ़कर शिक्षक स्वयं को अपडेट रखते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद कुछ शिक्षक किताबें पढ़ना छोड़ देते हैं। ऐसे के किताबें रखी रहती है। ऐसी किताबों का सदुपयोग करने के लिए ही बुक बैंक बनाया गया है। कॉलेज से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों से संपर्क साधा जाएगा। उन्हें बुक बैंक के लिए किताबें देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
किताब लेने वाला रखा जाएगा पूरा रिकॉर्ड
बुक बैंक का फायदा अधिक विद्यार्थियों को लंबे समय तक मिले, इसलिए बुक बैंक से जो भी विद्यार्थी किताब जारी कराएगा, उसका पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा। उसको अपनी जरूरत को पूरा करने के बाद किताब को वापस जमा कराना होगा। ताकि उस किताब का फायदा अन्य विद्यार्थियों को मिल सके। इसके लिए अलग से शिक्षक की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। जो बुक बैंक में आने वाले किताबें और जारी करने का रिकॉर्ड रखेगा।
शिक्षकों से मीटिंग की जाएगी
^कॉलेज से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। उनसे संपर्क करके किताबों बुक बैंक में देने की अपील की जाएगी। जिससे जरूरतमंदों को परीक्षा की तैयारी करने में दिक्कत नहीं आए। वहीं, कॉलेज के कार्यरत शिक्षकों को भी बुक बैंक के साथ जोड़ा जाएगा।
-डॉ. दिनेश कुमार, प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय, गोहाना।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.