![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/25/55_1598312589.jpg)
जाजल रेनीवेल पर सोमवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कट रहा। 4 घन्टे के बिजली कट से शहर की 80 कालोनियों में पेयजल की समस्या विकट हो गई है। यह दिक्कत बढ़ने का कारण रविवार को भी 7 घन्टे का कट होना बताया गया। जिसके चलते बूस्टरो पर पानी स्टोरेज की दिक्कत हो गई। सुंदर सांवरी कॉलोनी में लोगों ने तो 4 दिन से पानी न मिलने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा पेयजल न मिलने से उनकी परेशानी बढ़ गई है।
एक मिनट में रेनीवेल से 16600 लीटर पानी मिलता है : शहर की पेयजल की बड़ी मांग जाजल रेनीवेल से पूरी हो रही है जबकि दूसरी नहर से आने वाले सेक्टर -23 बूस्टर से। जाजल रेनीवेल से एक मिनट में शहर के बूस्टर को 16 हजार 600 लीटर पानी मिलता है। ऐसे में बिजली कट से शहर में यहां से होने वाले लाखों लीटर पानी की आपूर्ति नहीं हुई। लगातार दो दिन से जाजल रेनीवेल पर बिजली कट की दिक्कत है। जिसका सीधा असर शहर की पेयजल सप्लाई पर पड़ रहा है।
इन बूस्टर से होती है पेयजल आपूर्तिऋ
- आईटीआई बूस्टर से
- सुजानसिंह पार्क बूस्टर से
- सिविल अस्पताल बूस्टर से
- जानकीदास बूस्टर से
- ओल्ड वाटर वर्कस से
- सब्जी मंडी बूस्टर से
सुंदर सांवरी के लोगों का आरोप मोटर जली हुई है
सुंदर सांवरी मेहता गली के लोगों ने आरोप लगाया उनके यहां पंप की मोटर जली हुई है। जिसके कारण 4 दिन से पेयजल आपूर्ति बंद है। लोगों ने आरोप लगाया समय पर मोटर ठीक करने का काम नहीं किया गया।
^जाजल रेनीवेल पर 4 घंटे का बिजली कट होने के कारण शहर की करीब 80 कॉलोनी में पेयजल समस्या बन गई है। दो दिन से रेनीवेल पर बिजली कट रहा। जिसके कारण सभी बूस्टर पर पानी स्टोरेज की भी दिक्कत हो रही है। सुंदर सावरी कॉलोनी में जली हुई मोटर बदली जा रही है जल्दी पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा।
-सतपाल योगी, जेई पब्लिक हेल्थ
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.