जिले में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 48 नए मामले सामने आए हैं। बैंक मैनेजर, बैंक क्लर्क, शिक्षक, प्रिंसिपल, रोडवेज कंडक्टर, सिविल अस्पताल का क्लर्क, रेस्टोरेंट का कुक, फैक्ट्री कर्मी संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दिल्ली, गुरुग्राम व बिहार से से आए व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है।
जिले में सोमवार को कोरोना का आंकड़ा 1400 को पार कर गया है। हालांकि इनमें से अभी तक 1144 मरीज ठीक हो चुके हैं।सोमवार को जिले में पतराम गेट क्षेत्र से तीन, न्यू भारत नगर से एक, विद्या नगर से दो, पुराना हाउसिंग बोर्ड से तीन, जगत कॉॅलोनी से दो, बीटीएम लाइन से एक, बिचला बाजार से एक, पटेल नगर से दो, गांव सिवाड़ा, शिवा हाई स्कूल बापोड़ा से एक-एक, बहल से एक, एनएसजी हाई स्कूल बापोड़ा से एक, ग्रीन वैली स्कूल जमालपुर से एक, एचडीएफसी बैंक बवानीखेड़ा से दो, गांव सांगा से एक, सेक्टर-23 से एक मरीज मिला है।
इसी तरह से झांवरी से चार, पालवास से दो, देवसर से पांच मरीज मिले है। प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग का स्क्रीनिंग व सैंपलिंग अभियान जारी है। सोमवार को प्रभावित क्षेत्रों से 700 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए गए है।
ये है संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री
29 वर्षीय व्यक्ति लुधियाना से 28 अगस्त को भिवानी आया था।
जगत कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय महिला प्राइवेट स्कूल में टीचर है।
26 वर्षीय व्यक्ति बीटीएम कर्मचारी है जो 29 अगस्त को बिहार से वापस आया था।
पतराम गेट निवासी 26 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली में शॉप का संचालन करता है जो दो सप्ताह बाद दिल्ली से 27 अगस्त को भिवानी आया था।
पतराम गेट निवासी 26 वर्षीय व्यक्ति गुरुग्राम में नौकरी करता है लेकिन व लॉकडाउन के बाद से घर पर ही है। वह शहर के प्राइवेट अस्पताल में गया था।
गांव सिधनवा निवासी 24 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली पुलिस का जवान है जो प्रति सप्ताह गांव आता है।
शहर में 20 वर्षीय विद्यानगर निवासी शहर के एक रेस्टोरेंट में कुक का काम करता है।
57 वर्षीय व्यक्ति बापोड़ा स्थित एक प्राइवेट स्कूल में मैनेजर है, जो 14 व 28 अगस्त को भिवानी के सिविल अस्पताल में गया था।
30 वर्षीय महिला बापोड़ा के प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है।
डेढ़ वर्षीय बच्चा परिवार के संक्रमित सदस्य के संपर्क में आया है।
35 वर्षीय विजय नगर निवासी व 36 वर्षीय पुराना बस स्टैंड निवासी बवानीखेड़ा स्थित एचडीएफसी बैंक में मैनेजर है।
सेक्टर 23 निवासी 57 वर्षीय महिला गुजरानी रावमा स्कूल में प्रिंसिपल है।
42 वर्षीय गोठड़ा निवासी व्यक्ति कंडक्टर है, जो प्रतिदिन लोहारू से भिवानी से आता जाता है।
53 वर्षीय ढाणी हरसुख निवासी भिवानी स्थित बैंक ऑफ इंडिया में कर्मचारी है। जो प्रतिदिन गांव से भिवानी आता जाता है।
देवसर निवासी 25 वर्षीय लड़की सिविल अस्पताल में क्लर्क है। 40 वर्षीय व्यक्ति जेबीटी टीचर है जो प्रतिदिन झांवरी से गांव रोढां आता जाता है।
गांव बापोड़ा निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति राजकीय हाई स्कूल छप्पार रांगड़ान में शिक्षक है। जो प्रतिदिन गांव से स्कूल आता जाता है।
सेक्टर 13 निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति राजकीय काॅलेज भिवानी में असिस्टेंट प्रोफेसर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.