![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/01/orig_29_1598917477.jpg)
जिले में एटीएम पर गार्ड तैनात नहीं करने से पूरी रात सुनसान रहते थे। यहीं कारण है कि कई बार एटीएम मशीनों को उखाड़ कर या काटकर करीब 50 लाख रुपये लूटे जा चुके हैं। ऐसी वारदाते दोबारा न हो इसके लिए कई बार पुलिस ने बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक कर सभी एटीएम पर गार्ड नियुक्त करने काे कहा जा चुका है।
लेकिन ऐसा नहीं होने से उपभोक्ताओं के साथ भी एटीएम पर लोग ठगी करते रहते हैं। इतनी वारदाते होने के बाद भी दो वर्षों में न तो बैंक प्रबंधकों ने गार्ड तैनात किए और न ही वारदातों के समय मौजूद एसपी ने पुलिस की तैनाती की। लेकिन अब खुद एसपी बलवान सिंह राणा ने ही शहर के सभी 34 एटीएम में रखे करोड़ों रुपयों की सुरक्षा के लिए एक-एक पुलिस कर्मी तैनात कर दिया है।
जानिए... अक्सर सर्दियों की रात में ही हुई जिले के एटीएम पर वारदातें
एटीएम चोर गिरोह ने हर बार सर्दी के मौसम में ही दादरी के अंदर ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है। 18 नवंबर 2018 को शहर के मुख्य रोहतक चौक नजदीक ही एक्ससीस बैंक का एटीएम लगा हुआ है। रात करीब 1 बजे िपकअप सवार 3 लोग आए और एटीएम को रस्से से बांध पिकअप से खींच लिया।
एटीएम उखाड़कर पिकअप में रख ले गए। इस मशीन में करीब 35 लाख रुपये थे। वहीं दूसरी वारदात 12 मार्च 2019 की है। इस दौरान स्कोर्पियो गाड़ी सवार कुछ युवकों ने सिटी थाने के साथ लगती गली में यूको बैंक एटीएम गैस कटर से काट दिया और उसमें से 6 लाख 45 हजार रुपये लूट ले गए थे।
इसी रात को शहर के पुराना झज्जर रोड स्थिति यूबीआई बैंक एटीएम को भी गैस कटर से काट दिया और उसमें से 8 लाख 53 हजार रुपये चोरी कर ले गए थे। दोनों ही वारदाते सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी लेकिन आज तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े।
फेस्टिवल सीजन में रुपयों से भरे रहेंगे सभी एटीएम
फेस्टीवल सीजन शुरू होने में मात्र एक महीने का समय ही शेष रह गया है। अक्टूबर महीने में नवरात्रे सहित विजय दशमी भी है। वहीं नवंबर में दिवाली पर्व है। ऐसे में लगातार छोटे-बड़े त्योहार अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। जिनमें लोग ज्यादा खरीददारी करते हैं। यहीं कारण है कि सभी बैंक अपने एटीएम को रुपयों से भरे रखते हैं। ताकि लोगों को खरीददारी करने के लिए रुपयों की कमी न पड़े।
रात 8.00 से सुबह 6 बजे तक तैनात रहेंगे कर्मचारी
शहर में एसपी बलवान सिंह राणा ने शहर के सभी 34 एटीएम पर एक-एक पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिया है। यह कर्मचारी रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक एटीएम के सामने तैनात रहेगा। इस दौरान अगर कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो पुलिस कर्मचारी पूछताछ करेगा या मोबाइल से तुरंत नजदीक गश्त करने वाली राइडर को सूचित करेगा। शहर में लगाई सभी राइडर भी बार-बार इन एटीएम की गश्त करते रहेंगे।
पुलिस कंट्रोल रूम के सभी एटीएम पर होंगे नंबर
एसपी बलवान सिंह राणा ने अपने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं कि अपने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी बैंक व एटीएम पर एक एक फैलेक्स बार्ड लगवाया जाए। जिस पर पुलिस कंट्रोल रूम व नजदीकी थाना व चौकी के मोबाइल नंबर अंकित होने चाहिए। इसके लिए सभी थाना व चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र के बैंक प्रबंधकों से मिलकर फैलेक्स बॉर्ड लगवाएंगे। ताकि तुरंत पुलिस को सूचना दी जा सके।
पुलिस राइडर भी एटीएम पर करेंगे गश्त : एसपी
जिले में कई बैंक व एटीएम पर चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। यह वारदातें अक्सर सर्दी और फेस्टीवल सीजन के नजदीक ही हुई हैं। ऐसे में हमने पहले ही सभी बैंक व एटीएम को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस सुरक्षा कवच पहना दिया है। सभी पर एक-एक पुलिस कर्मचारी तैनात रहेगा। वहीं पुलिस राइडर भी पूरी रात एटीएम व बैंकों पर गश्त करेगी। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि आगे ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाकर रखा जाए।'' -बलवान सिंह राणा, एसपी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from KAPS Krishna Pandit
Please do not enter any spam link in the comment box.